Advertisement

मेरठ: माफिया बदन सिंह बद्दो के गुर्गों पर योगी सरकार का शिकंजा, अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर

Share

मेरठ-माफिया की सम्पत्ति पर CM योगी का बुलडोज़र चला। फरार कुख्यात ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो (Mafia Badan Singh Baddo) के करीबी अजय सहगल के अवैध दुकानों पर CM योगी का बुलडोजर चला।

Mafia Badan Singh Baddo
Share
Advertisement

मेरठ: यूपी में सीएम योगी ने दोबारा CM पद की कुर्सी संभालते ही जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। सीएम योगी का बुलडोजर अपराधियों पर कहर बनकर टूट रहा है. सैकड़ों अपराधी सरेंडर कर चुके हैं और यह सिलसिला अभी भी जारी है। प्रदेश सरकार लगातार अवैध निर्माण पर लगातार बुलडोजर चला रही है। मेरठ में माफिया बदन सिंह बद्दो (Mafia Badan Singh Baddo) के सहयोगी पर योगी सरकार ने शिकंजा कसा है।

Advertisement

Mafia Badan Singh Baddo के गुर्गों पर योगी सरकार का शिकंजा

ASP विवेक यादव ने बताया कि ये जगन्नाथ पुरी पार्क की जमीन है और इस जमीन पर अजय सहगल जो बदन सिंह बद्दो (मेरठ का जो बड़ा माफिया रहा है) का मुख्य सहयोगी रहा है और इसके खिलाफ कई मुकदमें भी दर्ज़ हैं। इसने पार्क की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर अवैध निर्माण करवाया था, जिसे गिराया गया है।

अवैध दुकानों पर चला CM योगी का बुलडोजर

आज एमडीए की टीम ने मेरठ में बदन सिंह बद्दो के करीबी अजय सहगल की 7 अवैध दुकानों को ढा दिया गया है। बता दें मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र के जगन्नाथपुरी इलाके में पार्क की जमीन कब्जा कर अवैध निर्माण किया गया था, जिस पर आज सीएम योगी ने बुलडोजर चलवा दिया है। करीब 15 करोड़ कीमत की दुकानों को आज प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। करीब 3 साल से ढाई लाख का इनामी बदन सिंह बद्दो फरार है। 28 मार्च 2019 को बद्दो दिल्ली रोड स्थित मुकुट महल होटल से पुलिस हिरासत से भाग गया था। डीजीपी ने बद्दो पर ढाई लाख का इनाम भी घोषित कर रखा है।

मेरठ-माफिया की सम्पत्ति पर चला CM योगी का बुलडोज़र।

फरार कुख्यात ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो (Mafia Badan Singh Baddo) के करीबी अजय सहगल के अवैध दुकानों पर चला CM योगी का बुलडोजर।

कमिश्नर कोर्ट ने दिए ध्वस्तीकरण के आदेश।

गैंगस्टर बद्दो की अवैध कोठी, पार्क पर चल चुका है बुलडोजर।

कई मामलों में फरार चल रहा है ढाई लाख का इनामी बद्दो।

Read Also:- वाराणसी : BHU में इफ्तार पार्टी को लेकर हंगामा, छात्र बोले- इफ्तारी के लिए वीसी जाएं जामिया या JNU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें