Advertisement

वाराणसी : BHU में इफ्तार पार्टी को लेकर हंगामा, छात्र बोले- इफ्तारी के लिए वीसी जाएं जामिया या JNU

Share

BHU: महिला महाविद्यालय में रोजा इफ्तार की परंपरा रही है। इसमें कुलपति समेत अन्य अधिकारी शामिल होते हैं। बुधवार को आयोजन किया गया। जिस पर ABVP छात्रों ने हंगामा किया है।

इफ्तार पार्टी
Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में इफतार पार्टी को लेकर विवाद शुरू हो गया। इफ्तार पार्टी का आयोजन BHU के महिला महाविद्यालय में किया गया था। बीजेपी का छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही छात्रों ने कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला लेकर जुलूस निकाला। छात्रों ने बताया कि लंबे समय से रोजा इफ्तार जैसा कोई आयोजन यूनिवर्सिटी में नहीं हो रहा था।

Advertisement

इफ्तार पार्टी में कुलपति की मौजूदगी में ही छात्राओं, शिक्षक और शिक्षिकाओं ने रोजा खोला। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के साथ ही रेक्टर प्रो. वीके शुक्ला सहित अन्य अधिकारी और शिक्षक शामिल हुए। छात्रों का कहना है कि अगर वीसी को इफ्तार पार्टी करनी है तो वह जामिया या जेएनयू (JNU) जा सकते है। कुलपति ने छात्राओं से बात की,महिला महाविद्यालय के विकास और छात्राओं के लिए बेहतर सुविधाओं के लिए प्रतिबद्धता जताई। वहीं कुलपति ने छात्राओं संग सेल्फी भी ली।

यह भी पढ़ें: Taj Mahal में प्रवेश के क्या हैं नियम, जानें क्यों रोका गया जगद्गुरु परमहंसाचार्य को?

यह भी पढ़ें: UP News: चाचा शिवपाल का भतीजे अखिलेश पर पलटवार, बीजेपी में भेजना है तो मुझको…

क्या था पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक वासी ने यूनिवर्सिटी अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। इसकी भनक जैसी ही यूनिवर्सिटी के छात्रों को लगी तो वहां पर हंगमा शुरू हो गया। फिर कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला लेकर जुलूस निकाला। फिर कुलपति आवास पर पहुंचकर पुतला भी फूंका।

दरअसल महिला महाविद्यालय में रोजा इफ्तार की परंपरा रही है। इसमें कुलपति समेत अन्य अधिकारी शामिल होते हैं। बुधवार को आयोजन किया गया। कोरोना काल में विश्वविद्यालय बंद होने से इफ्तार का आयोजन नहीं हुआ है। इस पर किसी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: JNU में रामनवमी पूजा और नॉनवेज को लेकर ABVP और लेफ्ट छात्रों के बीच जमकर मारपीट, चले लात-घूसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें