Delhi: जलमंत्री आतिशी की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों ने अस्पताल में भर्ती होने की दी सलाह

Delhi: जलमंत्री आतिशी की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों ने अस्पताल में भर्ती होने की दी सलाह

Share

Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से जलसंकट की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस बीच राज्य में जलसंकट को लेकर सियासी पारा हाई है. राज्य की जलमंत्री आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं. आज अनशन का चौथा दिन है. इस बीच उनकी तबीयत खराब होने की खबर सामने आ रही है. मेडिकल टीम ने आज जांच करने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है.

Delhi: आतिशी ने जारी किया वीडियो मैसेज

जलमंत्री आतिशी के अनशन का आज तीसरा दिन है. इस बीच उन्होंने आज एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, “आज मेरे अनिश्चितकालीन अनशन का चौथा दिन है। मैं अनशन पर इसलिए बैठी हूं क्योंकि दिल्ली में पानी की बहुत कमी है. पिछले 3 हफ्तों से हरियाणा ने दिल्लीवालों को पानी देना कम कर दिया है। हरियाणा सरकार पिछले 3 हफ्तों से दिल्ली को 100 MGD कम पानी दे रही है. कल डॉक्टर ने आकर मेरी जांच की।

उन्होंने कहा कि मेरा BP लो हो रहा है, शुगर लो हो रहा है, वजन कम हो रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि कीटोन लेवल बहुत बढ़ गया है। डॉक्टर ने सलाह दी कि कीटोन लेवल का इतना बढ़ना ठीक नहीं है। ये शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है…लेकिन मेरा स्वास्थ्य कितनी भी खराब क्यों न हो. मेरा ये अनशन करने का संकल्प दृढ़ है और जब तक 28 लाख दिल्लीवालों को पानी नहीं मिल जाता, मेरा अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- Bareilly : बस कंडक्टर ने काटे खरगोशों के टिकट तो यात्री ने ARM से कर दी शिकायत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप