पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 83,876 नए मामले आए सामने, 895 मरीजों की हुई मौत

कोरोना
Share

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83,876 नए मामले सामने आए और दैनिक मामले घटकर एक लाख से कम हुए। इस दौरान 1,99,054 लोग डिस्चार्ज हुए। 895 लोगों की मृत्यु दर्ज़ हुई। कुल सक्रिय मामले: 11,08,938 कुल मृत्यु: 5,02,874 कुल पॉजिटिविटी दर: 7.25% कुल वैक्सीनेशन: 1,69,63,80,755

मिज़ोरम में Covid के 658 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। कोविड कुल मामले: 1,85,885 सक्रिय मामले: 14,006 कुल डिस्चार्ज: 1,71,256 कुल मृत्यु: 623

कोरोना से तमिलनाडु में 26 मरीज़ों की मौत

तमिलनाडु में #COVID19 के 6,120 नए मामले सामने आए, 23,144 मरीज़ ठीक हुए और 26 मरीज़ों की मौत हुई है। सक्रिय मामले: 1,21,828

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 9,666 नए मामले आए, 25,175 लोग डिस्चार्ज हुए और 66 लोगों की कोरोना से मौत हुई।