हिंदू संगठनों का विरोध, ग्वालियर पहुंची बांग्लादेशी क्रिकेट टीम ने होटल के सभागार में पढ़ी जुमे की नमाज

Bangladesh cricket team Gwalior
Share

Bangladesh cricket team Gwalior : ग्वालियर पहुंची बांग्लादेश की क्रिकेट टीम डर के साए में है. हिंदूवादी संगठनों का विरोध देखते हुए टीम के खिलाड़ियों को होटल में ही जुमे की नमाज पढ़नी पड़ी. बताया गया कि टीम को पहले मोती मस्जिद में नमाज पढ़ने जाना था. वहीं होटल के बाहर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.

फूलबाग स्थित मोती मस्जिद में पढ़नी थी नमाज

बता दें कि पहले निर्धारित था कि टीम को फूलबाग स्थित मोती मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़नी है लेकिन सुरक्षा कारणों से टीम को होटल के ही सभागार में नमाज पढ़नी पड़ी. हिंदू महासभा के विरोध के चलते जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. बताया गया कि जिला प्रशासन ने इसके लिए शहर क़ाज़ी अब्दुल अज़ीज़ कादरी से संपर्क किया.

हिंदू महासभा ने किया विरोध

दोपहर दो बजे होटल के सैकेंड फ्लोर के सभागार में नमाज पढ़ी गई. इस दौरान बांग्लादेशी टीम के 12 खिलाड़ी मौजूद रहे. शहर क़ाज़ी अब्दुल अज़ीज़ कादरी ने भी इस बात की पुष्टि की. हिंदू महासभा ने 6 अक्टूबर को ग्वालियर में होने वाले भारत-बांग्लादेश टी ट्वेंटी क्रिकेट मैच के आयोजन पर सवाल उठाए थे. अखिल भारत हिंदू महासभा के उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहा कि केंद्र की सरकार से पूछना चाहता हूं, कि क्या वजह थी जो बांग्लादेश ने भारत से अपने राजनयिक बुलाकर अपने संबंध तोड़े. फिर क्या जरूरत थी कि जो ग्वालियर की बलिदानी भूमि पर यह टी-T20 मैच कराना पड़ रहा है.

उठाए यह सवाल

जब बांग्लादेश में अजान से पहले मंदिरों में पूजा रोकने के लिए कहा गया है तो फिर कैसे बांग्लादेश की टीम मोती मस्जिद में अजान या नमाज करेगी. कैसे बांग्लादेश की टीम पाकिस्तानी हथकंडे अपनाएगी. इसलिए जो लोग भारत का अपमान कर रहे हैं उनका हिंदू महासभा विरोध करेगी. जिला प्रशासन को आभास है कि मध्य प्रदेश में हिंदू महासभा जो कहती है वो करती है, इसलिए होटल में नमाज करवाई गई है.

रिपोर्टः तबरेज खान, संवाददाता, ग्वालियर, मध्यप्रदेश

यह भी पढ़ें : कोलकाता : जयनगर में रेप के बाद हत्या का मामला, गुस्साए लोगों ने काटा बवाल, पुलिस कैंप में आगजनी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप