धर्मराष्ट्रीय

अविमुक्तेश्वरानंद विवाद के बीच दिल्ली में गो रक्षा पर बड़ा आयोजन, 19 साल बाद एक मंच पर आएंगे चार शंकराचार्य

Avimukteshwaranand controversy : ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के विवाद के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. 19 साल बाद सभी चार शंकराचार्य एक मंच पर आ सकते हैं. 10 मार्च 2026 को दिल्ली में गो रक्षा को लेकर बड़ा आयोजन होने जा रहा है, जिसमें “गो माता, राष्ट्र माता” अभियान के तहत चारों शंकराचार्य शामिल हो सकते हैं.

अविमुक्तेश्वरानंद को पहले से दो पीठों का समर्थन प्राप्त है. अगर तीसरी पीठ का समर्थन भी मिल जाता है, तो उनके असली या नकली होने के विवाद को कम किया जा सकेगा. अब तक पूरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद और अविमुक्तेश्वरानंद के नाम पर खुली सहमति नहीं बन पाई थी, लेकिन दो दिन पहले माघ मेला क्षेत्र में अविमुक्तेश्वरानंद को अपना प्रिय शिष्य कहा गया.

चारों शंकराचार्य एक मंच पर

गो रक्षा आंदोलन को लेकर पूरी पीठ के शंकराचार्य सक्रिय हैं. गाय की रक्षा के व्रत के चलते शंकराचार्य निश्चलानंद ने सिंहासन और छत्र का त्याग कर रखा है. गो रक्षा के मुद्दे पर चारों शंकराचार्य एक मंच पर आएंगे, तो इसका मतलब होगा कि अविमुक्तेश्वरानंद पर सभी शंकराचार्यों की सहमति मिल चुकी है. इसके लिए सभी शंकराचार्यों को आमंत्रित करने की तैयारियां चल रही हैं.

गो रक्षा आंदोलन को लेकर पूरी पीठ के शंकराचार्य पहले से ही आंदोलनरत हैं. गाय की रक्षा के व्रत के लिए पूरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद ने सिंहासन और छत्र का त्याग कर रखा है. गो रक्षा विषय पर चारों शंकराचार्य का एक मंच पर आने का मतलब होगा अविमुक्तेश्वरानंद पर सभी शांकराचार्यों की सहमति. सभी शांकराचार्यों को आमंत्रण भेजनें की तैयारी है.

चारों पीठ के शंकराचार्य एक मंच पर

पहली बार चारों पीठ के शंकराचार्य 1779 में श्रृंगेरी में आयोजित चतुष्पीठ सम्मेलन में एक मंच पर आए थे. इसके बाद 19 मई 2007 को बंगलोर में रामसेतु सम्मेलन में वे फिर एक साथ दिखे थे। अब धार्मिक इतिहास में तीसरी बार चारों शंकराचार्य एक मंच पर नजर आएंगे.

वही, अगर दिल्ली में यह आयोजन सफल होता है, तो यह धार्मिक इतिहास में तीसरी बार होगा जब चारों पीठों के शंकराचार्य एक मंच पर नजर आएंगे. यह सनातन परंपरा के लिए ऐतिहासिक क्षण माना जाएगा. गो रक्षा आंदोलन को लेकर पहले भी कई प्रयास हुए हैं, और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद इस मुद्दे पर कई बार खुले तौर पर बोल चुके हैं.

ये भी पढ़ें – ‘गैंगस्टरों पर वार’ अभियान के दूसरे दिन भी बड़ी कामयाबी, विदेशी गैंगस्टरों के 1,100 से अधिक साथी गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button