Cashless Treatment: जल्द होगी यह योजना देश में लागू, मुफ्त होगा इन लोगों का इलाज, जानें क्या है योजना

Cashless Treatment
देशभर में तेज रफ्तार के कारण कई सड़क हादसे(Cashless Treatment) देखने को मिलते है। कई बार सामने वाले की गलती के कारण ही लोगों को सड़क हादसे की चपेट में आना पड़ जाता है। जिसका नतीजा काफी दुखदाई साबित होता है। हालांकि सड़क हादसो पर लहाम लगाने के लिए अकसर ट्रैफिक पुलिस की ओर से धीमी रफ्तार के साथ वाहनों को चलाने के निर्देश दिए जाते है। लेकिन कुछ लोग उन नियमों का पालन नहीं करते हैं। वहीं अब ऐसे ही सड़क हादसों के लिए सरकार की ओर से जल्द ही एक सुविधा को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। जिसकी जानकारी आज हम आपको इस ख़बर के जरिए देने के लिए आएं हैं। ट
कैश्लैस होगा इलाज
कई बार सड़को पर हुआ हादसा इतना भयावह साबित होता है कि उसपर लगने वाले खर्चों की कल्पना भी शायद कोई व्यक्ति करना चाहता हो। अब इस समस्या पर काम करते हुए सरकार जल्द ही एक ऐसी योजना पर काम कर रही है। जिसके तहत सड़क हादसे का शिकार हुए लोगों का कैश्लैस इलाज किया जाएगा। इस योजना को चार महीनों के अंदर लाने की परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से योजना बनाई गई है।
पूरे देश में होगी योजना लागू
आपको बता दें कि इस योजना को फिलहाल कई राज्यों में अभी चलाया जा रहा है। लेकिन अब ताजा जानकारी के अनुसार मंत्रालय द्वारा इसे पूरे देश में चलाने की योजना तैयार की जा रही है। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि “रोड एक्सीडेंट की वजह से सबसे ज्यादा मौतें भारत में होती हैं. निशुल्क और कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट का नियम मोटर व्हीकल एक्ट में शामिल है। वहीं फिलहाल कुछ राज्यों में इस नियम का पालन हो रहा है पर अब इसलिए हमने स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय से अपील की है कि कैशलेस इलाज का सिस्टम पूरे देश लागू करवाएं,,. कैशलेस इलाज की सुविधा को शुरू कराने के पीछे सरकार का एक ही उद्देश्य है कि दुर्घटना से होने वाली मौतों में कमी आ सके।
यह भी पढ़े:Hanuman Beniwal Viral Video अपने समर्थकों से नाराज हुए बेनीवाल, बोले- ‘अरे मर गए क्या!, वीडियो वायरल