Bike पर कॉल उठाना हो या करना हो फोन चार्ज, होंगे इस से सभी काम आसान

Best Bike Gadgets Whether you want to answer a call or charge your phone on the bike, all tasks will be easier with this.
Best Bike Gadgets:
अगर आप भी रोजाना बाइक से ट्रैवल करते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे कूल गैजेट्स लेकर आए हैं, जो आपके कई कामों को काफी आसान बना देंगे। साथ ही ये आपके राइड (Best Bike Gadgets) एक्सपीरियंस को भी शानदार कर देंगे। ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट से आप इन्हें काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। यकीन मानिए तीसरा गैजेट तो इतना कमाल का है कि जिसके बारे में (Best Bike Gadgets) जानकर तो आप भी इसकी तारीफ करेंगे। आइये सभी गैजेट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
You May Also Like
Disc Brake Lock
कई बार हम ऐसी जगह पर होते हैं जहां बाइक चोरी होने का डर सबसे ज्यादा बना रहता है। पार्क करने के बाद दिमाग में बस यही ख्याल चलते रहता हैं कि कोई इसे चुरा तो नहीं लेगा? चोर आसानी से हैंडलबार का लॉक तोड़ देते हैं, ऐसी खबरें हम रोजाना सुनते हैं। इसलिए, डिस्क ब्रेक लॉक बाइकर्स के लिए एक बेस्ट गैजेट है जो आपकी बाइक की सुरक्षा को बढ़ा देता है। हालांकि ऐसे डिस्क ब्रेक लॉक खरीदने से पहले उनका कस्टमर रिव्यू जरूर देख लें।
Mobile Phone Holder with Charger
अगर आपको भी मोटरसाइकिल चलाते समय जीपीएस को यूज करने में दिक्कत होती है, तो ये एक गैजेट आपकी काफी मदद कर सकता है।दरअसल हम बात कर रहे हैं मोबाइल फोन होल्डर की, जो बाइकर्स की राइड के दौरान काफी मदद कर सकता है। हालांकि मार्केट में कई मोबाइल फोन होल्डर मौजूद हैं, लेकिन आपको हमेशा ऐसे होल्डर में इनवेस्ट करना है जिसमें आपको साथ ही चार्जिंग का भी ऑप्शन मिले। ऐसा इसलिए क्योंकि जीपीएस यूज करते वक्त फोन की बैटरी काफी तेजी से खाली होती है।
Helmet Bluetooth Dual Earphone Headset
लिस्ट का तीसरा गैजेट काफी शानदार है जो राइड के दौरान कॉल पर बात करना काफी आसान बना देता है। हम में से ज्यादातर लोग ऐसे में Earbuds का यूज करते हैं लेकिन ये आपके कानों को नुकसान पंहुचा सकते हैं इसकी जगह आपको हेलमेट ब्लूटूथ ड्यूल ईरफ़ोन हेडसेट का यूज करना चाहिए। साथ ही इसमें आपको एक कंट्रोलर भी मिलता है जिससे आप फोन निकाले बिना ही सभी कॉल्स को पिक कर सकते हैं।
Motorcycle Battery Chargers
हर बाइक राइडर के पास अपनी वर्कशॉप में मोटरसाइकिल बैटरी चार्जर भी जरूर होना चाहिए। बाइक में अन्य वाहनों की तुलना में छोटी बैटरियां होती हैं और डिस्चार्ज होने की ज्यादा संभावना रहती है, जिससे बैटरी को नुकसान हो सकता है और इसे बदलने के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है। ये चार्जिंग डिवाइस आपके वाहन की बैटरी को सुरक्षित बनाए रखने में काफी मदद कर सकता है।
यह भी पढ़ें-ट्रेन के फर्श पर बैठकर खाना खाते शख्स का वीडियो हुआ वायरल
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप