Advertisement

Auto Reply Feature अब बिना फोन को टच करे भेजे सामने वाले को रिप्लाई, सिर्फ इन यूजर्स को मिलेगा लाभ

Auto Reply Featurec

Auto Reply Feature

Share

Auto Reply Feature

Advertisement

अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस(Auto Reply Feature) को और भी शानदार करने के लिए व्हाट्सऐप एक शानदार फीचर लेकर के आया है। इस से पहले भी कई बार कंपनी यूजर्स की सुहूलियत के लिए कई फीचर्स को पेश कर चुकी है। वहीं कंपनी यूजर्स के लिए अब एक ऐसा फीचर लेकर के आई है जिसकी मदद से आप बिना फोन पर टैप करते हुए चैट कर सकते है। आज हम आपको इस लेख के जरिए इस नए फीचर के बारें में विस्तार से जानकारी देने आएं है।

Advertisement

फोन को टच किए बिना करें चैट

अगर आप भी काफी समय से एक ऐसे फीचर की तलाश में थे जहां आपको सामने वाले व्यक्ति को जवाब देने की आवश्यकता ना पढ़े, तो यह जानकारी आपके काम की होने वाली है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस समस्या का हल निकालते हुए यूजर्स के लिए शानदार फीचर को लॉन्च किया है। इसकी मदद से आप बिना फोन को टच करते हुए रिप्लाई देने का ऑप्शन प्रदान करती है। लेकिन केवल यही यूजर्स ही इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे

इन यूजर्स को मिलेगी फीचर की सुविधा

यदि आप एक बिजनेस को संभालते है और उसी बिजनेस को संभालने के कारण लोगों को व्हाट्सऐप पर रिप्लाई करने का समय आपके पास नहीं बचता तो अब ऐसा करना आपके लिए संभव होने वाला है। दरअसल व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को ऑटो रिप्लाई का फीचर की सुविधा देता है। इस सुविधा की सहायता से बिना फोन को हाथ लगाए सामने वाले व्यक्ति को आप आसानी से रिप्लाई करने में सक्षम हो सकते है। लेकिन इस सुविधा को केवल व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते है। साफ तौर पर कहा जाए तो यदि आप साधारण ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे है। जिसका किसी भी व्यवसाय से लेना-देना नहीं, तो ऐसे में आप इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। लेकिन बिजनेस यूजर्स के लिए यह फीचर काफी काम का साबित होने वाला है।

कैसे करें इस फीचर को सेट

इस सुविधा को आप दो तरीकों से सेट सकते हैं। पहला व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट से और दूसरा व्हाट्सएप पार्टनर प्लेटफॉर्म के माध्यम से जो आपको व्हाट्सएप एपीआई तक पहुंच प्रदान करता है। इस ऐप पर सामने वाले व्यक्ति को मेसेज भेजने की सीमा निर्धारित की गई है। यानी किस प्रकार के संदेश आप सामने वाले व्यक्ति को भेज पाएंगे यह ऐप द्वारा ही तय किया जाएगा। इस बिजनेस अकाउंट में आप इसे बेहद आसानी से सेट कर सकते है, कैसे? आइए जानते है।

  • इसे ऑन करने के लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सऐप सेटिंग्स में जाना होगा
  • इसके बाद मेनू (एंड्रॉइड) खोलने या अपनी सेटिंग्स (आईओएस) खोलने के लिए अपने अकाउंट के ऊपरी दाएं कोने पर दिखाई दे रहे तीन बिंदी रेखाओं पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको बिजनेस टूल्स पर क्लिक करते हुए Away Message” को सेलेक्ट  करना होगा
  • Send away message” टॉगल बटन एक्टिव करें।
  • Away message को एडिट करें।
  • मैसेज कब भेजना है यह चुनने के लिए “शेड्यूल” बटन पर क्लिक करें
  • जिसे मैसेज सेंड करना चाहते हैं उसका चुनें और आगे की प्रक्रिया को फॉलो करें।
  • अब, ऑटो-रिप्लाई सेट हो गया है।

यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/state/rajasthan-elections-2023-cm-gehlot-changed-dp-on-social-media-dil-hai-rajasthani-news-in-hindi/#google_vignette

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *