बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

लोकल LED टीवी बन गया बम ! विस्फोट के कारण मौत की आघोश में पहुंचे 4 मासूम लोग

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक ऐसा हादसा हुआ जिससे सुन आप भी डर से सहम जाएंगे. मिली जानकारी के हिसाब से अचानक से एक गाजियाबाद LED TV csx में विस्फोट हो गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई इसके साथ ही उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल भी हो गया। फिलहाल उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती भी करवा दिया गया है, फिलहाल पूरे परिवार में  शोक का माहौल है। बताया जा रहा अभी दोनों की  हालत स्थिर बनी हुई है।

कहां और कब हुई घटना

जानकारी के लिए बता दें कि एलईडी टीवी में ब्लास्ट की यह घटना गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के हर्ष विहार की हां जहां एक परिवार अपनी शाम के समय आराम से टीवी कार्यक्रम देख रहा था अचानक से  Led Tv  बम की तरह फट गई, धमाका इतना जबरदस्त था कि कमरे में मौजूद किसी को  भी कुछ सम नहीं आया और सभी अपनी जान बचाने के चक्कर में इधर उधर भागने लगे  न लोगों ने सोचा कि ये घटना  गैस सिलेंडर फटने से हुई है, लेकिन बाद में  पता चला  कि  इसके पीछे तो टीवी थी।

जिसमें एक मां के बेटे की दर्दनाक मौत भी हो गई। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के दोस्त और उसकी मां को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां वो दोनों जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button