Advertisement

Ather Rizta launching: सामने आई अल्ट्रा साउंड रिपोर्ट, जानें डिलिवरी की तारीख

Share

Ather Rizta launching

Advertisement

भारतीय बाजार में इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड कई अधिक देखने को मिल रही है। इस कड़ी में Ather कंपनी एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर(Ather Rizta launching ) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। . यह एक फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जो 450 लाइनअप के साथ कंपनी को मजबूती देगा। आइए विस्तार से इस स्कूटर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Advertisement

टीजर किया जारी

स्कूटर से संबंधित कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक शानदार टीजर को जारी किया है। टीजर में देखा जा सकता है कि अल्ट्रासाउंड की मशीन में स्कूटर दिखाई दे रहा है। जिसके कुछ ही सेकेंड्स बाद स्क्रीन पर लिखा दिखता है कि Delivering in 6 Months इस टीजर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।

Ather Rizta Price In India

कंपनी ने आधिकारीक तौर पर स्कूटर की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं, कि मार्केट में  1.35 लाख रुपये की कीमत में स्कूटर को लॉन्च किया जा सकता है। ध्यान रहे यह कीमत संभावित कीमत होने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि इस अपकमिंग स्कूटर की कीमत बाजार में  TVS iQube और बजाज चेतक प्रीमियम जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होने वाली हैं।

Ather Rizta Specifications In India

  •  होरिजॉन्टल इंटिग्रेटेड LED हेडलाइट और टेललाइट के साथ स्कूटर के लॉन्चिंग की उम्मीद की जा रही है।
  • स्कूटर में नए और हटकर स्टाइलिंग डिजाइन देखने को मिलने वाला है।
  • कंपनी इस स्कूटर के तहत चालक और पीछे बैठने वाले को शानदार एक्सीपिएंस प्रदान करने वाली है।
  • मिली जानकारी के अनुसार स्कूटर में लंबी सीट देने की जानकारी सामने आई है।
  • बात करें उपलब्धता की तो बता दें कि मार्केट में इसे इसी साल लाने की उम्मीद की जा रही है।
  • आधिकारीक तौर पर कंपनी की ओर से 6 महिने में स्कूटर की डिलीवरी की जानकारी सामने आई है।
  •  बैटरी पैक और दूसरे हार्डवेयर फीचर्स मौजूदा 450S और 450X मॉडल्स के जैसे हो सकते हैं।

यह भी पढ़े: Chatbot Gone Rogue: चैटबॉट ने कस्टमर को बोला, ‘मत करो इस्तेमाल सबसे बकवास कंपनी है’

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *