Animal की आंधी में धुआं हुईं Gadar, Pathan और Jawan… Ranbir Kapoor की फिल्म ने तोड़े ताबड़तोड़ कमाई के एक के बाद एक रिकॉर्ड

रणबीर कपूर की 'एनिमल' के हिंदी वर्जन ने पिछले 5 दिनों में 250.66 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. वहीं, साउथ में फिल्म ने अभी तक टोटल कमाई 33.39 करोड़ रुपये के पार की है.
Animal Second Fastest 250 crore Hindi Film: पिछले लंबे वक्त से बॉलीवुड एक अच्छी हिट को तरस रहा था. लेकिन इस साल कुछ फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर बॉलीवुड की ये मुराद भी पूरी कर डाली. साल की शुरूआत में पहले पठान ने रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड तोड़े, फिर गदर ने धमाल मचाया और अब रही सही कसर रणबीर कपूर की एनिमल ने पूरी कर डाली.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस मूवी को भारत में ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. हर दिन फिल्म की कमाई में जबदरस्त इजाफा हो रहा है. अब देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ये फिल्म शानदार कलेक्शन कर रही है. रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है.
300 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के हिंदी वर्जन ने पिछले 5 दिनों में 250.66 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. वहीं, साउथ में फिल्म ने अभी तक टोटल कमाई 33.39 करोड़ रुपये के पार की है. इस तरह भारत में ‘एनिमल’ का कलेक्शन 284.08 करोड़ रुपये हो गया है. अगले एक-दो दिन में मूवी 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.
‘एनिमल’ ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
इसके अलावा ये फिल्म सबसे तेज 250 करोड़ कमाने वाली दूसरी फिल्म (Animal Box Office Collection) बन गई है. पहले नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ है. रणबीर कपूर की फिल्म ने ‘पठान’, ‘गदर 2’, ‘केजीएफ 2’ (हिंदी), ‘बाहुबली’ 2 (हिंदी), ‘दंगल’, ‘संजू’, ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी मूवीज़ को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
250 करोड़ कमाने वाली फिल्में– Animal Box Office Collection
- जवान- 4 दिन
- 2. एनिमल- 5 दिन
- 3. पठान- 5 दिन
- 4. गदर 2- 6 दिन
- 5. केजीएफ 2- 7 दिन
- 6. बाहुबली 2- 8 दिन
- 7. दंगल- 10 दिन
- 8. संजू- 10 दिन
- 9. टाइगर जिंदा है- 10 दिन
ऑडियंस को पसंद आ रहा है रणबीर कपूर का एक्शन अवतार
फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का एक्शन अवतार ऑडियंस के खूब पसंद आ रहा है. इसमें रश्मिना मंदाना, अनिल कपूर और शक्ति कपूर जैसे सितारे भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं. ‘एनिमल’ में बॉबी देओल (Bobby Deo) का नेगेटिव रोल भी लोगों को हैरान कर रहा है. लोग बॉबी देओल की एक्टिंग से लेकर लुक्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. हालांकि उन्हें बहुत कम स्पेस मिला है. फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. इससे पहले वह शाहिद कपूर को लेकर ‘कबीर सिंह’ जैसी सुपरहिट मूवी बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें: तीन दिन में कमाई 300 करोड़ के पार.. बॉक्स ऑफिस पर जारी है Animal का शोर