बच्चों ने बाल नहीं कटवाए तो पिता को आया गुस्सा और फिर किया ऐसा काम…

Angry Father Shoot himself
Angry Father Shoot himself: एक पिता ने अपने बच्चों से बाल कटवाने को कहा. बच्चों ने पिता की बात नहीं मानी तो पिता ने एक कदम उठाया जिससे अब पूरा परिवार पीड़ा में है. वहीं पिता स्वयं जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. मामला वाराणसी का बताया जा रहा है. घटना के बाद पिता का इलाज जारी है. वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है.
मामला मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ठटरा गांव का है. बताया जा रहा है कि यहां के निवासी शिव प्रकाश सिंह ने अपने बेटों सत्या (18) और शुभम (16) से कहा कि होली के दिन वह बाल कटवा आएं. जब वह घर लौटकर आए तो देखा कि बच्चों ने बाल नहीं कटवाए थे.
बताया गया कि यह देखकर शिव प्रकाश सिंह को गुस्सा आ गया और उन्होंने बच्चों को डांटा. बच्चों ने भी पिता से बहस की. इसके बाद शिव प्रकाश एक कमरे में गए और वहां रखी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को कनपटी पर गोली मार ली.
फायर की आवाज सुन बच्चे और पत्नी कमरे की ओर दौड़े तो देखा कि वह खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं. आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत अभी चिंताजनक बताई जा रही है.
वहीं पुलिस का कहना है कि मामला पारवारिक विवाद का है। फिर भी हर पहलू पर जांच की जा रही है। घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर और कारतूस का खाली खोखा बरामद कर लिया गया है. अभी शिव प्रकाश होश में नहीं हैं. होश में आने पर उनका बयान भी लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: POK: अधीर रंजन ने अमित शाह से पूछा, ‘वहां से कभी एक सेब तोड़कर भी लाए हैं…’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप