Aligarh: प्लॉट में पड़ा मिला विवाहिता का शव, मायके पक्ष ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

Uttar Pradesh: अलीगढ़ से एक सनसनी वारदात सामने आई है। दरअसल, थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र अंतर्गत गांव चुरलिया में एक विवाहिता का शव प्लॉट में पड़ा मिला है। घटना की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को इस बात की सूचना दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर के बाद पुलिस ने पीड़ित मायके पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह है मामला
जानकारी देते हुए मृतका के चाचा सोनू कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी भतीजी नीलम कुमारी की शादी 7 वर्ष पूर्व गांव चुरलिया निवासी युवक से की थी। आरोप है शादी के बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग किया करते थे और उसके साथ मारपीट किया करते थे। वहीं रविवार शाम मृतका के ससुरालीजनों द्वारा मृतका नीलम के साथ मारपीट की गई थी। लेकिन उसकी हत्या किस तरह की गई है इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है। उसकी बॉडी हमे एक प्लॉट में पड़ी मिली है और बॉडी अभी पोस्टमार्टम पर है।
फिलहाल के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
(अलीगढ़ से अर्जुन देव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Hapur: होटल में छात्रा से तीन युवकों ने किया गैंगरेप, कॉलेज के लिए घर से निकली थी लड़की