Aaj Ka Rashifal: मेष और मीन राशि वालों का दिन है खास, पढ़ें अपना राशिफल

aaj ka rashifal daily horoscope 17 february 2024 news in hindi
Aaj Ka Rashifal 17 february 2024
नये सप्ताह शुरु होने वाला है आने वाले सप्ताह में शुभ परिणाम पाने के लिए लकी कलर,टिप ऑफ द वीक, लकी नंबर और लकी डे फॉलो करना ना भूलें। यहां पढ़ें सभी 12 राशियों Aaj Ka Rashifal का राशिफल।
मेष:
इस सप्ताह आपका लकी कलर है पर्पल, लकी नंबर है 2, लकी डे है शनिवार और टिप ऑफ द वीक- दूसरों से ईर्ष्या ना करें, अपने काम पर ध्यान दें, मैडिटेशन जरूर करें।
वृषभ:
इस सप्ताह आपका लकी कलर है रैड, लकी नंबर है 3, लकी डे है सोमवार और टिप ऑफ द वीक- यात्रा करने से विशेष लाभ होगा, नए अवसर प्राप्त होंगे।
मिथुन:
इस सप्ताह आपका लकी कलर है पिंक, लकी नंबर है 4, लकी डे है बुधवार और टिप ऑफ द वीक- गुस्से पर कंट्रोल रखें एवं किसी के निजी मामले में इंटरफेयर ना करें।
कर्क:
इस सप्ताह आपका लकी कलर है ब्राउन, लकी नंबर है 1, लकी डे है मंगलवार और टिप ऑफ द वीक- अपने शुभचिंतकों की सलाह पर ध्यान दें, कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना लें।
सिंह:
इस सप्ताह आपका लकी कलर है येलो/गोल्डन, लकी नंबर है 4, लकी डे है मंगलवार और टिप ऑफ द वीक- माइंड को फोकस्ड रखें, मेडिटेशन अवश्य करें, अपने लक्ष्य को निर्धारित करें।
कन्या:
इस सप्ताह आपका लकी कलर है रैड, लकी नंबर है 5, लकी डे है बुधवार और टिप ऑफ द वीक- आस पास के लोगों से सावधान रहें। मंगलवार और शनिवार को सॉल्ट वॉटर बाथ से बेहतर महसूस करेंगे।
तुला:
इस सप्ताह आपका लकी कलर है ब्लू, लकी नंबर है 1, लकी डे है मंगलवार और टिप ऑफ द वीक- इस सप्ताह आपका लक काफी स्ट्रॉन्ग रहेगा, मनोकामना पूरी होगी। मन प्रसन्न रहेगा।
वृश्चिक:
इस सप्ताह आपका लकी कलर है ब्लू/ग्रीन, लकी नंबर है 7, लकी डे है बुधवार और टिप ऑफ द वीक- ईश्वर को पूर्णतः सरेंडर करें, पॉजिटिव अप्रोच रखें। जल्द ही गुड न्यूज़ मिलेगी।
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/state/stf-arrested-two-youths-with-timer-bomb-news-in-hindi/#google_vignette
धनु:
इस सप्ताह आपका लकी कलर है व्हाइट, लकी नंबर है 4, लकी डे है शुक्रवार और टिप ऑफ द वीक- माँ और ननिहाल से खास लाभ मिलेगा।
मकर:
इस सप्ताह आपका लकी कलर है पिंक, लकी नंबर है 1, लकी डे है बुधवार और टिप ऑफ द वीक- हरेक पर विश्वास ना करें, हाथ में लाल कलावा बांधे और अपनी नज़र उतरवाएं।
कुंभ:
इस सप्ताह आपका लकी कलर है व्हाइट, लकी नंबर है 3 , लकी डे है रविवार और टिप ऑफ द वीक- विनम्र व्यवहार से बैठे बिठाए कार्य पूरे होंगे।
मीन:
इस सप्ताह आपका लकी कलर है ग्रीन , लकी नंबर है 3, लकी डे है शुक्रवार और टिप ऑफ द वीक- मनोकामना पूरी होगी, ग्रेटफुल रहें और अहंकार बिल्कुल ना करें।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर