Punjabराष्ट्रीय

गणतंत्र दिवस से पहले अमृतसर-दिल्ली रेलवे लाइन पर धमाका, लोको पायलट घायल

Amritsar Delhi Train Explosion : पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में शुक्रवार देर रात अमृतसर-दिल्ली रेलवे लाइन पर एक धमाका हुआ, जिससे ट्रैक को गंभीर नुकसान पहुंचा है। इस घटना में मालगाड़ी के एक इंजन को नुकसान पहुंचा और लोको पायलट को चोटें आई हैं। चालक को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोगों ने रेलवे ट्रैक पर विस्फोटक डिवाइस से धमाका किया होगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि धमाके के कारण मालगाड़ियों के लिए इस्तेमाल होने वाला ट्रैक का लगभग 12 फीट हिस्सा उड़ गया है और लंबे हिस्से को नुकसान पहुंचा है।

धमाके के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वरिष्ठ पुलिस और रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, इलाके को घेर लिया और जांच जारी है। मामला सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास खानपुर गांव का है। रोपड़ रेंज के डीआईजी नानक सिंह ने बताया, ड्राइवर के गाल पर मामूली चोट आई है। ट्रेन को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

जल्द किया जाएगा गिरफ्तार

सिंह ने बताया कि पटरी को भी कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है। ट्रेनों का संचालन जल्द ही शुरू हो जाएगा। पंजाब पुलिस वैज्ञानिक तरीके से इसकी जांच कर रही है। हम एजेंसियों के संपर्क में हैं। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हम जांच कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली डिक्लेरेशन 2026 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन में नई दिशा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button