
Amrit Udyan : राष्ट्रपति सचिवालय ने जानकारी दी है कि राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध अमृत उद्यान इस साल 3 फरवरी से 31 मार्च 2026 तक आम जनता के लिए खुला रहेगा. हर साल देश‑विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक रंग-बिरंगे फूलों और खूबसूरत लैंडस्केप से सजे उद्यान की भव्यता को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.
खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक
उद्यान सप्ताह में छह दिन पर्यटकों के लिए खुला रहेगा. खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है, जबकि अंतिम प्रवेश शाम 5:15 बजे तक ही होगा. रखरखाव कार्य के चलते हर मंगलवार को उद्यान बंद रहेगा. इसके अलावा 4 मार्च (होली) के दिन भी आगंतुकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
वेबसाइट से टिकट लें
बता दें कि राष्ट्रपति भवन ने स्पष्ट किया है कि अमृत उद्यान में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क है. इच्छुक आगंतुक राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टीकट बुक कर सकते हैं.
सभी आगंतुकों का प्रवेश और निकास केवल गेट नंबर 35 से ही किया जाएगा. पर्यटकों की सुविधा के लिए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक शटल बस सेवा की व्यवस्था भी की गई है.
ये भी पढ़ें – भारत के पड़ोस पर ट्रंप की नजर!, ब्रिटेन और मॉरीशस के बीच हुए इस समझौते पर तिलमिलाया अमेरिका
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









