Delhi NCR

ED रेड पर ममता बनर्जी बनाम केंद्र, दिल्ली से कोलकाता तक सियासी संग्राम

ED Raid Protest : कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय (ED) रेड के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी के सांसदों ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान, वहां मौके पर पुलिस पहुंची और टीएमसी सांसदों को हिरासत में ले लिया. प्रदर्शन करने डेरेक ओ ब्रायन, शताब्दी रॉय, महुआ मोइत्रा, बापी हलदर, साकेत गोखले, प्रतिमा मंडल, कीर्ति आजाद और डॉ. शर्मिला सरकार पहुंचे थे.

प्रदर्शन के वीडियो में दिखा कि पुलिस टीएमसी सांसदों को जबरन पकड़कर अपनी गाड़ी में बैठा रही थी. इस दौरान एक सांसद जमीन पर गिर गए, जिन्हें पुलिस उठाकर अपने साथ ले गई.

बंगाल चुनाव से पहले ED रेड पर सियासी विवाद

बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं लेकिन उससे पहले बंगाल की सियासत में घमासान शुरू हो गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड पर बंगाल में सियासी बवाल मचा हुआ है. अब ये मामला कलकत्ता हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. हाईकोर्ट में दो-दो याचिकाएं दाखिल की गई हैं. एक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से और दूसरी TMC की तरफ से, दोनों ही याचिकाओं पर सुनवाई होनी है.

आरोप-प्रत्यारोप और पैदल यात्रा की तैयारी

सवाल यह है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सबूत चोरी का आरोप लगाया है, वहीं ममता बनर्जी ने ED पर अमित शाह के इशारे पर टीएमसी का डेटा चुराने का आरोप लगाया है. इसके विरोध में वह कोलकाता में पैदल यात्रा निकालने की तैयारी कर रही हैं.

ममता बनर्जी ने ED की फाइल कब्जे में क्यों ली

लेकिन सवाल ये उठता है कि ममता बनर्जी ED के कब्जे से फाइल लेकर क्यों बाहर आ गईं? उस फाइल में ऐसा क्या था जिससे वह डर गईं और कोलकाता पुलिस कमिश्नर के साथ प्रतीक जैन के घर जाकर फाइल अपने पास ले आईं. इस मामले के खिलाफ ED ने कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जहां दायर याचिका पर सुनवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- I-PAC Raid पर ममता बनर्जी का गुस्सा, शाह को कहा शरारती और घटिया होम मिनिस्टर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button