
फटाफट पढ़ें:
- गौरव पाटिल शादी की सालगिरह केरल गए
- वे बहरीन में नौकरी वाले आईटी प्रोफेशनल हैं
- इंडिगो की खराब मैनेजमेंट से उनका बैग रुक गया
- बैग में पासपोर्ट और जरूरी दस्तावेज रखे थे
- गौरव ने एयरलाइंस से तुरंत बैग भेजने को कहा
Maharashtra News : महाराष्ट्र के ठाणे निवासी गौरव पाटिल अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए केरल गए थे. गौरव आईटी प्रोफेशनल हैं और बहरीन में नौकरी करते हैं. शनिवार (6 दिसंबर) उनकी छुट्टी का आखिरी दिन था और उन्हें रविवार (7 दिसंबर) से ड्यूटी पर लौटना था. लेकिन इंडिगो एयरलाइंस की खराब मैनेजमेंट के कारण उनका बैग बेंगलुरु में रह गया. जिसमें उनका पासपोर्ट और अन्य सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे.
एयरलाइंस से तुरंत बैग भेजने को कहा
गौरव पाटिल ने कहा कि बिना पासपोर्ट के वे अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में यात्रा कैसे कर सकते हैं. अगर उनका बैग आज भी नहीं पहुंचा, तो उनकी सैलरी से कटौती शुरू हो जाएगी. गौरव ने इंडिगो एयरलाइंस से मांग की है कि उन्हें तुरंत बैग भेजा जाए, नहीं तो उन्हें रोज की सैलरी के नुकसान की भरपाई करनी होगी.
ये भी पढ़ें- भूकंप के झटकों से हिली धरती, 6.0 की रही तीव्रता, दहशत में लोग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









