Ludhiana Feed Factory Fire : लुधियाना स्थित संत साहिब आयल मिल्स पशुओं का चारा बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। जिसके बाद फैक्ट्री में माहौल तनावपूर्ण हो गया। फैक्ट्री पहुंचे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। बाहर स्थित लोगों ने आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को साझा की। फायर ब्रिगेड टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
कच्चे माल के भंडार में अचानक आग
फायर ब्रिगेड के दो फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग बुझानी शुरू की। उधर, सूचना मिलने पर थाना सलेम टाबरी की पुलिस भी मौके पर पहुंची। वर्करों ने बताया कि उन्हें अचानक कच्चे माल से धुआं और जलने की बदबू महसूस हुई। जब तक वह कुछ समझ पाते, कुछ ही मिनटों में आग की लपटों ने पूरे कच्चे माल के भंडार को अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल भयानक आग लगने से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हर्षवीर संधू ने बताया कि आग लगने की वजह फिलहाल साफ नहीं है। फायर ब्रिगेड आग को काबू कर रही है और उसके बाद जांच को अंजाम तक लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन मालिकों से बातचीत के बाद ही किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर, 21 तोपों की सलामी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









