
Punjab Investment Road Show : कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि पंजाब सरकार ने इन्वेस्ट पंजाब पहल के तहत अपनी पहुँच गतिविधियों को जारी रखते हुए 13-15 मार्च तक मोहाली में होने वाले प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन 2026 के 6वें संस्करण की तैयारी के हिस्से के रूप में आज नई दिल्ली में एक समर्पित रोड शो आयोजित किया.
सीएम भगवंत मान ने किया वफ़द की अगुवाई
इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान ने वफ़द की अगुवाई की. उनके साथ उद्योग एवं वाणिज्य तथा निवेश प्रोत्साहन मंत्री संजीव अरोड़ा, मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा (IAS), प्रशासनिक सचिव निवेश प्रोत्साहन के.के. यादव (IAS), पंजाब विकास आयोग की उप-चेयरपर्सन श्रीमती सीमा बंसल, सीईओ इन्वेस्ट पंजाब अमित ढाका (IAS) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
बड़े कॉर्पोरेट घरानों से विचार-विमर्श
कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि वफ़द ने CNH इंडस्ट्रियल, TAJ होटल (AIHCL), एक्मे सोलर, एलटी फूड्स, ITC, इंफो एज, हल्दीराम फूड्स, RJ कॉरपोरेशन, फ्रंटलाइन ग्रुप, मेदांता ग्रुप और अन्य प्रमुख कॉर्पोरेट कंपनियों के साथ विचार-विमर्श किया.
चर्चा के विषय रहे –
- कृषि और फ़ूड प्रोसेसिंग
- आतिथ्य और पर्यटन
- आईटी और डिजिटल सेवाएं
- नवीकरणीय ऊर्जा
- स्वास्थ्य सेवाएं
- ऑटोमोबाइल और एफएमसीजी
- औद्योगिक बुनियादी ढांचा
वेरका का 987 करोड़ का निवेश
इस मौके पर वेरका के श्री बिक्रम सिहाग ने भी वफ़द से मुलाकात की. उन्होंने हाल ही में पंजाब में पेय पदार्थों और फ़ूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में 987 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
पंजाब सत्र में साझा किए गए विचार
शाम को हुए पंजाब सत्र में एडवांटेज पंजाब एवी प्रस्तुति दिखाई गई. इसके उपरांत निकेश सिन्हा (सोने सोलर), राहुल गोयल (विंसेट लैब्स) और अनिल राजपूत (ITC) ने अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किए.
इन्वेस्ट इंडिया की एमडी श्रीमती निवृति राय ने पंजाब की सुधारमुखी पहुँच और निवेशक-हितैषी नीतियों की सराहना की. इसके साथ ही वीपीओ, सीआईआई और अन्य उद्योग संगठनों के सदस्य भी चर्चा का हिस्सा बने.
पारदर्शी प्रशासन और निवेश-अनुकूल नीतियां
मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा ने पंजाब के पारदर्शी प्रशासन और सक्रिय रेगुलेटरी सुधारों पर जोर दिया.
मंत्री श्री संजीव अरोड़ा ने कहा:
“पंजाब के नीतिगत ढांचे को राइट टू बिज़नेस एक्ट जैसे साहसी सुधारों से मजबूत किया जा रहा है ताकि निवेशकों को व्यापार करने में सहजता, जवाबदेही और निश्चितता मिले.”
मोहाली बना “पंजाब का अगला गुरुग्राम”
रोड शो में मोहाली को पंजाब का अगला विकास केंद्र बताया गया. यह क्षेत्र AI, ग्लोबल क्षमता केंद्रों, डेटा सेंटर्स, सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों में तेजी से उभर रहा है. संजीव अरोड़ा ने कहा कि यहां की साफ हवा, कम ट्रैफिक और विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों की मौजूदगी के कारण मोहाली को “पंजाब का अगला गुरुग्राम” कहा जा रहा है.
रोड शो का समापन
दिल्ली रोड शो का समापन एक इंटरैक्टिव ओपन हाउस के साथ हुआ. उद्योग क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने पंजाब में निवेश करने की गहरी रुचि दिखाई, जिससे पंजाब उत्तरी भारत के प्रमुख निवेश स्थलों में और मजबूत स्थिति में आ गया.
यह भी पढ़ें : पंजाब विधानसभा ने पारित किया पुनर्वास प्रस्ताव, केंद्र से 20,000 करोड़ रुपये की राहत की मांग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप