Haryanaराज्य

जुलाना में करोड़ों की योजनाएं घोषित, विकास को मिलेगी नई रफ्तार

Julana Development : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जुलाना विधानसभा क्षेत्र को विकास की बड़ी सौगात दी है. क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों के लिए कुल मिलाकर ₹150 करोड़ से अधिक की योजनाओं की घोषणा की गई है. इनमें पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, सड़क, प्रशासनिक सुविधाओं और सामुदायिक भवनों से जुड़े कई प्रोजेक्ट शामिल हैं.

प्रशासनिक ढांचे और नगरपालिका के लिए बुनियादी निर्माण

सरकार ने पेयजल और जलापूर्ति योजनाओं के लिए ₹25 करोड़ की लागत से 12 नई परियोजनाएं शुरू करने की घोषणा की है. बराहकलां गांव में पाइपलाइन बिछाने के लिए ₹1.25 करोड़, जबकि माइनरों के पुनर्निर्माण से संबंधित 9 कार्यों के लिए ₹15.71 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है.

स्वास्थ्य क्षेत्र में भी सरकार ने कई कदम उठाए हैं। बराहकलां गांव में पशु अस्पताल के लिए ₹31 लाख, मालवी गांव में आयुर्वेदिक अस्पताल के लिए ₹67.90 लाख, और चार गांवों, बरारखेड़ा, नन्दगढ़, अनूपगढ़ व बराहकलां, में उपस्वास्थ्य केंद्रों के लिए ₹2.20 करोड़ की घोषणा की गई है. शिक्षा के क्षेत्र में देवगढ़ और बुआना के सरकारी स्कूलों में निर्माण और मरम्मत कार्यों के लिए क्रमश: ₹71.59 लाख और ₹20.25 लाख का प्रावधान किया गया है, साथ ही पूरे विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों की मरम्मत भी की जाएगी

आंगनवाड़ी और सामाजिक ढांचे का विस्तार

जुलाना के चार गांवों, शादीपुर, रामगढ़, कर्मगढ़ और रूपगढ़, में ₹60 लाख की लागत से आंगनवाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे. साथ ही, पूरे क्षेत्र में सामुदायिक भवनों के निर्माण हेतु ₹5 करोड़ और ग्रामीण विकास के लिए अलग से ₹5 करोड़ का बजट रखा गया है.

ग्रामीण बुनियादी ढांचे, सड़क, बिजली और खेल सुविधाएं

मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में अधोसंरचना सुधार पर विशेष ध्यान दिया है. गांव खरैंटी में 33 केवी सबस्टेशन की क्षमता बढ़ाई जाएगी. जुलाना-बड़छप्पर रोड पर आरसीसी रोड निर्माण की फिजिबिलिटी जांच कर उसे भी पूरा किया जाएगा. देवगढ़ माइनर पर पुराने खालों को पक्का करने की योजना बनेगी, जबकि रामराय कलां में तीर्थ तालाब के लिए ₹1.50 करोड़ की रिटेनिंग वॉल बनाई जाएगी.

खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए गांव नंदगढ़ और जुलाना में स्टेडियमों का नवीनीकरण किया जाएगा. साथ ही, गांव देवगढ़ के राजस्व रिकॉर्ड को बीघा-बीसवा से कनाल-मरला में परिवर्तित करने की प्रक्रिया भी शुरू होगी.

यह भी पढ़ें : जुलाना में सीएम नायब सिंह सैनी का सम्बोधन, महाराजा अग्रसेन धर्मशाला का किया उद्घाटन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button