Delhi NCRराज्य

BJP नेता ने पूर्वांचल के लोगों को बताया रोहिंग्या! संजीव झा बोले- या तो माफी मांगो या हर जगह झेलो विरोध

AAP Protest : बीजेपी सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा दिल्ली की झुग्गियों में रह रहे पूर्वांचल के लोगों को बांग्लादेशी-रोहिंग्या कहने के विरोध में सोमवार को आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल विंग ने सड़क पर उतर गई. ‘‘आप’’ नेताओं ने राजौरी गार्डन स्थित विधायक कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन कहा कि मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा पूर्वांचलियों को रोहिंग्या-बांग्लादेशी कह कर अपमानित करना बंद करें और पूर्वांचल समाज के लोगों का अपमान करने के लिए सार्वजनिक माफी मांगें. घर-रोजगार बचाओ आंदोलन की कड़ी में हुए इस प्रदर्शन के दौरान विधायक संजीव झा, पूर्व विधायक ऋतुराज झा, अखिलेशपति त्रिपाठी व विनय मिश्रा और दिल्ली महिला विंग की अध्यक्ष सारिका चौधरी समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

बीजेपी को लेकर पूर्वांचल के लोगों में भारी आक्रोश

‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा दिल्ली के झुग्गी झोपड़ी के पूर्वांचलवासियों को बांग्लादेशी/रोहिंग्या कहकर दिल्ली से बाहर भगाने व झुग्गी बस्तियों को तोड़ने के बीजेपी सरकार के फैसले को जायज बताकर अपमानित किया है. इस अपमान के खिलाफ सभी पूर्वांचल के लोगों में भारी आक्रोश है. पूर्वांचल के सम्मान को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी हमेशा उनके साथ खड़ी है.

BJP ने झुग्गीवासियों को बताया रोहिंग्या – संजीव झा का आरोप

प्रदर्शन के दौरान “आप” विधायक संजीव झा ने कहा कि भाजपा पूरी दिल्ली में झुग्गियों को तोड़ रही है और उन झुग्गियों में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग बहुतायत में रहते हैं. रविवार को जंतर-मंतर पर झुग्गीवासी इकट्ठा थे. बीजेपी सरकार इनकी झुग्गियां तोड़ रही हैं. संजीव झा ने कहा कि मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आंदोलन में मौजूद लोगों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी बताया. संजीव झा ने कहा कि ये वही झुग्गीवासी हैं, जहां मनजिंदर सिंह सिरसा और भाजपा के नेता रात्रि प्रवास करते थे, उनके साथ खाना खाते थे और कहते थे कि तुम मेरे माई-बाप हो, मुझे वोट दो, मैं तुम्हारी झुग्गी पक्की कर दूंगा.

पूर्वांचलियों के सम्मान पर संजीव झा का पलटवार

संजीव झा ने कहा कि भाजपा नेताओं ने वादा किया था कि वे 2,500 रुपये देंगे, बिजली देंगे. जिन्हें बीजेपी नेता माई-बाप कहते थे, उन्हें अब रोहिंग्या और बांग्लादेशी कह रहे हैं. इनको शर्म नहीं आती? बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग अपने स्वाभिमान और अस्मिता से समझौता नहीं करेंगे. मैं झुग्गियों और कॉलोनियों में रहने वाले भाजपा के उन कार्यकर्ताओं से पूछता हूं, जिनकी झुग्गियां भी तोड़ी जा रही हैं कि क्या वे भी रोहिंग्या या बांग्लादेशी हैं? अगर ये शब्द गाली जैसे लगते हैं, तो क्या वे अपने स्वाभिमान की लड़ाई नहीं लड़ेंगे? यह लड़ाई पूर्वांचल के स्वाभिमान और अस्मिता की है, बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के सम्मान का सवाल है. या तो मनजिंदर सिंह सिरसा माफी मांगें या भाजपा इस बदजुबान और बदतमीज नेता का इस्तीफा लें. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो जहां-जहां मनजिंदर सिंह सिरसा जाएंगे, बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग उनका विरोध करेंगे.

मनजिंदर सिंह सिरसा से माफी की मांग तेज

“आप” के दिल्ली प्रदेश पूर्वांचल विंग के अध्यक्ष अखिलेश पति त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा की सरकार पूर्वांचल के लोगों की झुग्गियां तोड़ रही है और उनके कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा झुग्गी में रहने वाले पूर्वांचल के लोगों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी कह रहे हैं. यह उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों का अपमान है. देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. मनजिंदर सिंह सिरसा को पूर्वांचल के लोगों से माफी मांगनी होगी, वरना जहां-जहां वे जाएंगे, उनका बहिष्कार किया जाएगा और काले झंडे दिखाए जाएंगे.

वहीं, पूर्व विधायक ऋतुराज झा ने कहा कि मनजिंदर सिंह सिरसा और पूरी भाजपा पूर्वांचल के लोगों से नफरत करती है और यह उनके बयानों से साबित होता है. मनजिंदर सिरसा ने यह भी कहा था कि जिनकी झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं, वे मुसलमान और बांग्लादेशी हैं. दिल्ली में 50 से 60 लाख पूर्वांचलवासी झुग्गियों और कच्ची कॉलोनियों में रहते हैं और भाजपा ने इन सभी का अपमान किया है. मनजिंदर सिंह सिरसा पूर्वांचल के लोगों से माफी मांगें. अगर सिरसा माफी नहीं मांगते, तो पूर्वांचल के लोग खड़े हो जाएंगे और उन्हें बिहार तथा उत्तर प्रदेश से उखाड़ फेंकेंगे.

चुनाव के बाद पूर्वांचलियों से नफरत क्यों? – विनय मिश्रा का सवाल

पूर्व विधायक विनय मिश्रा ने कहा मनजिंदर सिंह सिरसा चुनाव के समय झुग्गियों में प्रवास कर रहे थे. झुग्गियों में राखी बंधवा रहे थे। महिलाओं को पैसा दे रहे थे और चुनाव जीतने के बाद इन्हीं झुग्गी वालों से इनको नफरत हो गई? ये लोग 40 साल से भी ज्यादा समय से यहां रह रहे हैं और इनको रोहिंग्या और बांग्लादेशी कह रहे हैं. दिल्ली के विकास की एक-एक ईंट यूपी-बिहार के लोगों का मेहनत, खून पसीना लगा है. उन्हीं से भाजपा को नफरत हो गई है. पूर्वांचल से भाजपा की नफरत उनके डीएनए में है। सिर्फ सिरसा नहीं, बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं ने हमेशा पूर्वांचलियों का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं का दोहरा चरित्र है. जब भी चुनाव आता है तो ये पूर्वांचलियों से प्यार दिखाते हैं. बिहार दिवस मनाते हैं और जब चुनाव हो जाता है तो इनसे नफ़तर करने लग जाते हैं. यूपी-बिहार के चुनाव में वहां के लोग बीजेपी को हराकर जवाब देंगे. मनजिंदर सिंह सिरसा माफी मांगे, नहीं तो जहां-जहां जाएंगे, हम उनका विरोध करेंगे.

आप ने सिरसा से मांगा इस्तीफा

‘‘आप’’ महिला विंग की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सारिका चौधरी ने कहा कि मनजिंदर सिंह सिरसा रोहिंग्या यूपी-बिहार के लोगों को रोहिंग्या कह रहे हैं. जब चुनाव था तो यूपी-बिहार के लोगों के पास जा रहे थे, उनके पैरों में गिर रहे थे और कह रहे थे कि हम बिहारियों, यूपी वालों के लिए सबकुछ करेंगे. चुनाव जीतने के बाद उन्हीं पूर्वांचलियों को लात मारकर दिल्ली से भगा रहे हैं. दिल्ली की झुग्गियों में ज्यादातर यूपी, बिहार के लोग रह रहे हैं और मनजिंदर सिंह सिरसा सभी को रोहिंग्या बता रहे है. क्या पूर्वांचल के लोग भारत देश के नागरिक नहीं है? बहुत सारे लोगों के दादा परदादा यहां रह रहे हैं. आम आदमी पार्टी मांग करती है कि इस तरह की बात करने वाले सिरसा का इस्तीफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेना चाहिए. मनजिंदर सिंह सिरसा को बात करने की तमीज नहीं है. ऐसे मंत्री को दिल्ली में रहने का अधिकार नहीं है. आम आदमी पूर्वांचलियों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी. दिल्ली उनकी भी है.

यह भी पढ़ें : फीस वृद्धि को लेकर धक्के खा रहे पैरेंट्स, बीजेपी सरकार ने मिडिल क्लास का क्या हाल कर दिया? : आप दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button