विजिलेंस ब्यूरो ने एसएचओ को 25000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 1 लाख रुपये की मांगी थी रिश्वत

Chandigarh :

विजिलेंस ब्यूरो ने एसएचओ को 25000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Share

Chandigarh : पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए राज्य सतर्कता ब्यूरो ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फिरोजपुर जिले के ममदोट थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर अभिनव चौहान को 25,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई विजिलेंस ब्यूरो के फ्लाइंग स्क्वायड-1 की टीम द्वारा की गई, जिसमें दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में आरोपी को रिश्वत लेते पकड़ा गया।

प्रवक्ता ने दी जानकारी

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरफ्तारी सुरिंदर सिंह नामक व्यक्ति की शिकायत पर की गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि पुलिस अधिकारी ने एक मामूली विवाद को सुलझाने के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। हालांकि शिकायतकर्ता रिश्वत देने के लिए तैयार नहीं था और उसने इसकी जानकारी सतर्कता ब्यूरो को दी।

विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया

शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस टीम ने एक जाल बिछाया और प्रथम किश्त के तौर पर 25 हजार रुपये की रकम लेते समय इंस्पेक्टर अभिनव चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में पंजाब पुलिस के थाना मोहाली में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस थाना मोहाली में मामला दर्ज

इस मामले में पंजाब पुलिस के थाना मोहाली में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर बेहद सख्त है और किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनैतिक व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें : आगरा में करणी सेना की रक्त स्वाभिमान रैली शुरू, शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप