
SAS Nagar : ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत मोहाली पुलिस ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाकर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और चार एफआईआर दर्ज कीं।
इस अभियान की जानकारी देते हुए रोपड़ रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर, जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) दीपक पारीक के साथ मौजूद थे, ने बताया कि यह अभियान शिवजोत एन्क्लेव, खरड़ में चलाया गया। इस अभियान में 01 एसपी, 04 डीएसपी, 14 इंस्पेक्टर/एसएचओ और 250 एनजीओ/ईपीओ की टीम ने हिस्सा लिया।
उन्होंने बताया कि यह इलाका किराए पर रहने वाले लोगों और पीजी में रहने वाले छात्रों से भरा हुआ है। अभियान के दौरान 04 एफआईआर दर्ज की गईं, जिनमें 02 एक्साइज एक्ट के तहत और 02 भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 223 (किरायेदारों का सत्यापन न करने) के तहत दर्ज की गईं, और 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा, 07 संदिग्ध व्यक्तियों और 04 वाहनों को हिरासत में लिया गया। इस दौरान 48 शराब की बोतलें और एक एंडेवर कार बरामद की गई।
रोपड़ पुलिस रेंज के 252 ग्राम पंचायतों ने लिया नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प
डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि रोपड़ पुलिस रेंज के 252 ग्राम पंचायतों ने नशा तस्करों का समर्थन न करने और अपने गांवों को नशा मुक्त बनाने की शपथ ली है। इन ग्राम पंचायतों में एसएएस नगर की 100, रोपड़ की 70 और फतेहगढ़ साहिब की 82 पंचायतें शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए यह अभियान जारी रहेगा और तब तक चलता रहेगा जब तक नशे की जड़ को पूरी तरह खत्म नहीं कर दिया जाता।
यह भी पढ़ें : पंजाब में श्रम निरीक्षकों की कमी जल्द होगी दूर : तरुनप्रीत सिंह सौंद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप