
Jio Bharat New Feature: मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने पेमेंट सेक्टर में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। उनकी टेलीकॉम कंपनी ने अपने बजट फोन Jio Bharat पर एक नई और मुफ्त सेवा Jio Sound Pay शुरू की है। यह सेवा छोटे दुकानदारों, फेरीवालों और सब्जी बेचने वालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है।
Jio Sound Pay के जरिए जियो भारत डिवाइस पर यूपीआई पेमेंट रिसीव करने पर एक साउंड मैसेज सुनाई देगा, जिससे दुकानदार को तुरंत पेमेंट कंफर्मेशन मिल जाएगा। खास बात यह है कि इस सेवा के लिए किसी तरह का मासिक शुल्क नहीं लिया जाएगा। वर्तमान में, फोनपे और पेटीएम जैसे मार्केट लीडर्स के साउंड बॉक्स इस्तेमाल करने के लिए छोटे दुकानदारों को हर महीने लगभग 125 रुपए का भुगतान करना पड़ता है।
होगा कारोबारियों को फायदा
जियो की इस मुफ्त सेवा से दुकानदारों को सालाना लगभग 1,500 रुपए की बचत होगी। रिलायंस जियो के अनुसार, यह सुविधा कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी, जिससे देशभर में छोटे कारोबारियों को फायदा होगा।
इस सेवा की शुरुआत ऐसे समय में हुई है जब जियो का सब्सक्राइबर बेस लगातार चार महीनों तक घटा था। हालांकि, नवंबर में कंपनी ने सब्सक्राइबर संख्या में सुधार दर्ज किया। वहीं, इस दौरान सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने भी अपने कम कीमत वाले 4जी प्लान के जरिए अच्छी वृद्धि हासिल की।
जियो का यह कदम यूपीआई पेमेंट के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को बढ़ा सकता है। मुफ्त Jio Sound Pay सेवा के जरिए रिलायंस जियो ने फोनपे और पेटीएम जैसी कंपनियों के सामने एक बड़ी चुनौती पेश कर दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस सेवा से जियो भारत फोन की लोकप्रियता बढ़ेगी और छोटे दुकानदारों का झुकाव जियो की ओर होगा।
यह भी पढ़ें : इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस में होंगे मुख्य अतिथि
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप