बुके न रेड कॉर्पेट, चूने का छिड़काव भी बंद, ऐसी निरर्थक प्रथाएं नहीं पसंद : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

Lime spraying issue : झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 11 बच्चों की मौत के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के लिए चूने का छिड़काव करने का मामला तूल पकड़ गया था। इस घटना के बाद, डिप्टी सीएम ने इस पर प्रतिक्रिया दी और अपने आगामी कार्यक्रमों में चूने का छिड़काव, रेड कार्पेट बिछाने और पुष्प गुच्छ भेंट करने की परंपराओं को समाप्त करने का आदेश दिया है।
उन्होंने विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर यह निर्देश जारी किए हैं कि अब से उनके किसी भी कार्यक्रम में इन निरर्थक प्रथाओं को न तो किया जाए और न ही अस्पतालों में इस तरह की दिखावा गतिविधियों को अनुमति दी जाए। इसके बजाय, उनका ध्यान अस्पतालों की सफाई और मरीजों की देखभाल पर केंद्रित करने को कहा गया है।
यह फैसला झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में हुए उस हादसे के बाद लिया गया, जिसमें 11 बच्चों की मौत हुई थी और 39 अन्य बच्चे घायल हो गए थे। डिप्टी सीएम जब वहां स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे, तो उनके स्वागत के लिए अस्पताल प्रशासन ने मुख्य सड़क से लेकर अस्पताल के अंदर तक चूने का छिड़काव किया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। इसके बाद, इस घटना को लेकर डिप्टी सीएम की जमकर आलोचना हुई थी।
अब डिप्टी सीएम ने इस घटना के बाद अपनी परंपराओं को पूरी तरह से बदलने का फैसला किया है और प्रशासन को अस्पतालों में वास्तविक सुधारों की दिशा में काम करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें : शेखपुरा : सड़क हादसे में घायल हुए चार लोगों में से दो ने तोड़ा दम, दो का इलाज जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप