Punjab : पंजाब सरकार ने निभाया वादा, शुभकरण की बहन ने ज्वॉइन की नौकरी

Punjab News

सीएम मान ने सौंपा था नियुक्ति पत्र

Share

Punjab News : पंजाब सरकार की पहल और CM  मान का वादा रंग लाया है. खनौरी बॉर्डर पर मारे गए किसान शुभकरण सिंह की बहन गुरप्रीत कौर ने पंजाब पुलिस में नौकरी ज्वाइन की है. ज्वाइनिंग के लिए वह अपने माता पिता के साथ बठिंडा पुलिस लाइन पहुंची. बता दें कि पंजाब के CM भगवंत मान ने वादा किया था कि उनकी सरकार किसानों के हित में कार्य करेगी. इसी के तहत स्वयं CM भगवंत मान ने शुभकरण के परिवार से मुलाकात की थी. इस दौरान सीएम मान ने उन्हें एक करोड़ रुपये का चेक भी सौंपा था. साथ ही परिवार के एक सदस्य को पंजाब सरकार में नौकरी ज्वाइन करने के लिए नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया था.

खनौरी बार्डर पर किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसान शुभकरण के परिवार की मदद के लिए पंजाब सरकार की पहल रंग लाई है. पंजाब के सीएम ने किसान के परिवार से किया अपना वादा निभाया है. ख़बर है कि शुभकरण की बहन की सभी मेडिकल प्रक्रियाएं पूर्ण हो चुकी हैं. उन्होंने आज नौकरी ज्वाइन की है. गुरप्रीत ने कहा कि पंजाब सरकार और सीएम मान ने अपना वादा निभाया है. यह खुशी और भी दोगुनी होती अगर उनका भाई उनके साथ होता.

बता दें कि एसएसपी की मांग करते हुए खनौरी बार्डर पर किसान आंदोलन कर रहे थे. इसी दौरान आंदोलन में किसान शुभकरण की मौत हो गई थी. इस मामले में हरियाणा पुलिस पर आरोप लगाए गए थे. इस मामले में हाईकोर्ट की जांच के बाद एक कमेटी भी गठित की गई थी. पंजाब सरकार ने शुभकरण के परिवार को सहायता का वादा किया था.

वहीं दूसरी ओर पंजाब सरकार की ओर से संगरूर में भी तीन ग्रामीणों की मदद की गई थी. इस दौरान एक बुजुर्ग किसान जिसकी मदद पंजाब सरकार द्वारा की गई उसकी आंखें भर आईं थी. जब सरकार की ओर से संगरूर विधायक नरिंदर कौर भारज के नेतृत्व में सरकारी फंड से 8 लाख 30 हजार की आर्थिक राशि उस बुजुर्ग को सौंपी तो  बुजुर्ग मोहन सिंह की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान समेत विधायक नरिंदर कौर भराज का शुक्रिया अदा किया. कहा कि पंजाब सरकार की इस आर्थिक मदद से अब मेरी जिंदगी में खुशियां लौट आई हैं. अपनी बेटी की शादी कर सकते हैं. साथ ही गुरचरण सिंह नाम के एक ग्रामीण को, जिसका शेड इस आग के कारण नष्ट हो गया था, 19 हजार 500 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई. राजदीप सिंह नामक एक ग्रामीण को आर्थिक सहायता दी गई थी.

यह भी पढ़ें : UP : व्हाट्सएप पर आए मैसेज और वीडियो ने रूकवा दी शादी, बिना दुल्हन लिए लौट गया दूल्हा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप