
Tejashwi in Purnia: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और वीआईपी प्रमुक मुकेश सहनी सोमवार को पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां कोढ़ा विधान सभा के मिलन चौक पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पूर्णिया से आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की. वहीं विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
कटिहार जिले के पूर्णियां लोक सभा छेत्र अंतर्गत कोढ़ा विधान सभा के मिलन चौक पर बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का चुनावी सभा में आगमन हुआ। साथ में वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी भी मौजूद रहे. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पूर्णियां लोक सभा के महा गठबंधन प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि बहन बीमा भारती पूर्णियां से जीत रही हैं. आप सब लोग इन्हें भारी बहुमत से जीता कर लोकसभा भेजने का काम करें
उन्होंने कहा अगर इंडिया की सरकार बनती है तो सीमांचल के इलाके में विशेष पैकेज दिया जाएगा. भाजपा जैसे झूठी पार्टी को भगाने का काम करें। बीमा भारती पूर्णियां लोकसभा रूपौली और धमधा विधान सभा में बेहतर जनाधार बना चुकी है. बस आप सभी के सहयोग की जरूरत है। इस मौके पर राजद पार्टी के कटिहार जिला अध्यक्ष इशरत प्रवीन, पूर्व विधायक पूनम पासवान, मुखिया आसिफ इकबाल, राजद नेता सगीर शेरशाह, राजद नेता कुंदन कुमार यादव, पूर्व मंत्री राम प्रकाश महतो आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टः तौकीर रज़ा, संवाददाता, पूर्णियां, बिहार
यह भी पढ़ें: CM नीतीश का लालू परिवार पर तंज, बोले… NDA पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप