बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीटः चाचा-भतीजे में रस्साकशी, किसकी बात बनी, किसी फंसी?

Hazipur Loksabha Seat
Hazipur Loksabha Seat: बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। इस सीट से पशुपति पारस और चिराग पासवान दोनों ही दम भर रहे हैं। फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह सीट चिराग पासवान की झोली में आई है। वहीं पशुपति पारस को इस सीट के एवज में राज्यपाल बनने का ऑफर दिया गया है। आखिर सीट पर चाचा भतीजे के बीच इतनी रस्साकशी क्यों है यह जानना जरूरी है।
रामविलास पासवान का रहा है दबदबा
दरअसल इस सीट पर चिराग के पिता और पशुपति पारस के भाई रामविलास पासवान का काफी लंबे अरसे तक दबदबा रहा है। वह कई बार इस सीट से जीत कर सांसद बन चुके हैं। 1977 में इस सीट से पहली बार सांसद चुने गए रामविलास ने 1980 में भी यहां से जीत हासिल की थी। हालांकि 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उन्हें यह सीट गंवानी पड़ी थी लेकिन इसके बाद एक बार फिर कमबैक करते हुए उन्होंने 1989, 1996, 1998, 1999 2004 और 2014 जी हासिल की। हालांकि 2009 के चुनाव में उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा था। 2019 में रामविलास ने यह सीट अपने भाई पशुपति पारस के लिए छोड़ दी थी।
रिकार्ड मतों से जीते थे
इस सीट से राम विलास ने कई बार जीत दर्ज की तो वहीं दो बार वो इतने मतों के अंतर से जीते कि रिकार्ड कायम हो गया। उन्होंने 1977 में इस सीट से 89.30 फीसदी मत हासिल किए और विजयी बने। वहीं 1989 में उन्होंने अपने विरोधी कांग्रेस प्रत्याशी महावीर पासवान को 5 लाख 4 हजार 448 वोटों से हराया था।
पशुपति पारस कहते.. भाई ने जिम्मेदारी
इस सीट के लिए पशुपति पारस यह बात कहते हैं कि उनके भाई ने यहां की जिम्मेदारी उनके कंधों पर सौंपी थी वहीं चिराग पासवान भी इस सीट से दावेदारी पेश करना चाहते हैं। अब चूंकि एलजेपी दो धड़ों में बंट चुकी है और दोनों धड़े बीजेपी के सहयोगी हैं तो ऐसे में बीजेपी को दोनों को साधना है। फिलहाल तो चिराग पासवान की पलड़ा भारी नजर आ रहा है। एनडीए की सीटों के आधिकारिक ऐलान के बाद यहां की तस्वीर पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी।
हाजीपुर लोकसभा सीट में कितनी विधानसभा
- हाजीपुर सदर
- लालगंज
- महुआ
- राजा पाकड़
- राधौपुर
- महनार
यह भी पढ़ें: CAA पर बोले ललन सिंह, बिना आधार हल्ला करना है तो करते रहिए
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।