Rajasthan Budget 2024: 5 लाख घरों को मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली, वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान

Rajasthan Budget 2024
राजसथान ( Rajasthan Budget 2024 ) में सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार में बजट पेश किया गया है। इस बजट में सरकार ने पहले लेखानुदान (बजट) में प्रदेश के 5 लाख घरों सोलर ऊर्जा से रोशन करने और 5 लाख घरों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया गया है। इस संबंध में प्रदेश की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि इसके लिए भजन लाल सरकार PMU का गठन करेगी।
20 वर्षों बाद महिला वित्त मंत्री ने किया बजट पेश
यह पहली मौका है जब सदन में जब एक पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री ने बजट पेश किया है. वर्ष 2003 से 2023 तक सीएम द्वारा ही बजट पेश किया जाता रहा है. इससे पहले, वसुंधरा राजे ने बजट पेश किया था, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में बजट पेश किया था।
यह भी पढ़े: Bharat Jodo Nyay Yatra के दौरान बोले राहुल, ‘पीएम बना रहे जनता को बेवकूफ’
प्रदेश पर भारी कर्जे का किया जिक्र
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट पेश करने के दौरान अपने भाषण में कहा कि हमें विरासत में सिर्फ कर्ज़ा मिला है. राजस्थान पर 5 लाख करोड़ से अधिक का कर्ज है. दिया कुमारी ने कहा कि, शिक्षा, स्वास्थ्य पर सरकार का अधिक फोकस रहेगा. साथ ही वित्त मंत्री ने विकास से वंचित विधानसभाओं के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान का किया है. वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि , ‘गत सरकार ने राजनीति से प्रेरित होकर रामपुरा, नसीराबाद, सिवाना, आरोहण, और गौगुंदा जैसे इलाको के लिए कोई योजना स्वीकृत ही नहीं की.ऐसे क्षेत्रों में अतिरिक्त महाविद्यालय, विद्यालय, चिकित्सालय, प्रशासनिक कार्यालय आदि स्थापित करने के लिए 1 हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा करती हूँ’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप