Biharराज्य

Gopalganj: केस की पैरवी करने के दौरान अधिवक्ता बेहोश, और फिर…

Gopalganj News: गोपालगंज सिविल कोर्ट में अचानक एक ऐसा हादसा हुआ कि जिसे देख हर कोई सन्न रह गया। यहां एक केस की पैरवी करने दौरान एक अधिवक्ता अचानक बेहोश हो गए। जब उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हुई है।

बंगरा निवासी थे

गोपालगंज सिविल कोर्ट में तब भगदड़ मच गई जब यहां सिविल कोर्ट में मुकदमे की पैरवी की दौरान एक वरिष्ठ अधिवक्ता को दिल का दौरा आया। देखते ही देखते उनकी मौत हो गयी. मृत अधिवक्ता की पहचान कुचायकोट प्रखंड के बंगरा निवासी कामेश्वर तिवारी के पुत्र दिलीप कुमार त्रिपाठी के रूप में हुई है.

शोक में डूबे साथी अधिवक्ता

घटना के बाद सभी अधिवक्ता शोक में डूब गए. वही इस मामले में सिविल कोर्ट के पूर्व मुख्य लोक अभियोजक सह वरिष्ठ अधिवक्ता रामनाथ साहू ने बताया कि अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चतुर्थ सैफाली नारायण के यहां अधिवक्ता दिलीप कुमार त्रिपाठी एक केस में पैरवी कर रहे थे.

अचानक आया था चक्कर

उन्होंने बताया कि इस दौरान अचानक से उन्हें चक्कर आया और वह गिर गए. अधिवक्ता साथी और न्यायालय कर्मियों ने उन्हें उठाया और आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर गए। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके बाद जिला विधिक संघ के अंकेक्षण रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जिला विधिक संघ के तमाम पदाधिकारी पहुंच गए और मृत अधिवक्ता के परिजनों को सूचित कर बुलाया गया.

न्यायिक कार्य से विरक्त रहे अधिवक्ता

पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव कुचायकोट के बंगरा गांव में भेजा गया. जिला विधिक संघ की ओर से शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गयी, इसके बाद सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरक्त हो गये.

रिपोर्टः प्रदीप शर्मा, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार

यह भी पढ़ें:  Bihar: नहीं बचा इंडी गठबंधन, हो चुका है तार-तार- केसी त्यागी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Related Articles

Back to top button