ओवैसी के भीतर आती है जिन्ना की आत्मा, अखिलेश यादव गिरगिट, सांप, बिच्छू, हैं- आचार्य प्रमोद कृष्णम

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने मायावती के अखिलेश यादव को गिरगिट बोलने वाले बयान पर तंज़ कसते हुए उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई है। वहीं एआईएमआईएम चीफ़ असदुद्दीन ओवैसी को कहा कि उनके अंदर जब भी जिन्ना की आत्मा आती है। तब वह भारत को बांटने का काम करते हैं इसलिए वह हिंदुस्तान के मुसलमानों को डराने की जरा भी कोशिश नहीं करें।
आपको बता दें कि अपने जन्मदिन पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला बताया था। जिसके बाद अखिलेश यादव ने भी उन पर पलटवार करते हुए कहा कि वह किसी के दवाब में हैं।अब मायावती और अखिलेश यादव के आमने सामने आने के बाद दोनों की लड़ाई में कांग्रेस भी कूद पड़ी है।
बुधवार को संभल में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अखिलेश यादव और मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मायावती अखिलेश यादव की बुआ हैं। वर्ष 2019 में दोनों में बहुत प्रेम था उस समय अखिलेश यादव कहते थे कि मायावती मेरी बुआ हैं और मायावती भी कहती थी कि अखिलेश यादव उनके बहुत प्यारे भतीजे हैं। अब अखिलेश यादव गिरगिट हैं, सांप हैं, बिच्छू हैं, नेवले हैं, चचुंदर हैं या फिर कौन हैं यह मायावती बहुत अच्छे से जानती होंगी। इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता। वहीं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में मुसलमानों को डराने की कोशिश की जा रही है। यह सब बेकार की बातें हैं। हिंदुस्तान का मुसलमान हिंदुस्तानी हैं वह न किसी से डरता है और ना उसे डरना चाहिए। उन्होंने देश के मुसलमानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि देश की किसी भी मस्जिद को कोई खतरा नहीं है भारत के लोकतंत्र में सभी को यकीन होना चाहिए। जहां तक ओवैसी का सवाल है तो ओवैसी बहुत विद्वान वकील हैं। लेकिन कभी कभी उनमें जिन्ना की रूह घूमती है जब उनमें जिन्ना की आत्मा आती है। तब वह इंडिया को बांटने का काम करते हैं इसलिए हिंदुस्तान के मुसलमानों को डराने की कोशिश बिलकुल भी नहीं करें।
(संभल से अरुण कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Rampur को UP की योगी सरकार का बड़ा तोहफा, अयोध्या के लिए रोजाना चलेंगी दो बसें