Advertisement

Rampur को UP की योगी सरकार का बड़ा तोहफा, अयोध्या के लिए रोजाना चलेंगी दो बसें

Share
Advertisement

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के लोगों को एक और आश्वासन दिया। रामपुर से अयोध्या हर दिन दो बसें चलेंगी। शहर के विधायक आकाश सक्सेना ने दोनों बसों को हरी झंडी दिखाकर चलाया। योगी सरकार ने रामपुर के लोगों को अयोध्या में श्री रामलला को देखने की सौगात दी है।

Advertisement

बताते चलें कि अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है। पूरा रामपुर इसे लेकर खुशी मनाने में व्यस्त है। यही कारण है कि ये दो बसें हर दिन रामपुर से अयोध्या जाती रहेंगी। अयोध्या जाने वाली बसों पर राम धुन का भजन होगा।

भक्त बनकर सभी लोग रामपुर से अयोध्या चले जाएंगे। शहर विधायक आकाश सक्सेना रामपुर से अयोध्या जाने वाले ऐतिहासिक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेंगे। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने रामपुर से अयोध्या के लिए दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा।

रामपुर के लोगों को अब रामलला को देखने में कोई परेशानी नहीं होगी। इस दौरान विधायक आकाश सक्सेना ने बताया कि आज से हर सुबह दो बसें अयोध्या के लिए चलने लगी हैं। इसके अतिरिक्त, खाटू श्याम जी के लिए बसें जल्द ही शुरू होंगी।

यह पूछे जाने पर की इन बसों में क्या किराया भी लगेगा? इस पर रोडवेज के एआरएम दीपचंद जैन ने बताया कि किराया तो देना पड़ेगा. मुरादाबाद से 22 बसों का संचालन किया जा रहा है. रामपुर की जनता से यह कहना चाहता हूं कि राम सबके हैं। सब लोग राम जन्मभूमि के दर्शन के लिए जाएं। 

ये भी पढ़ें: Deepfake से निपटने के लिए सरकार उठाएगी सख्त कदम, IT मंत्रालय के नए नियम तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *