कटिहार पहुंची अक्षत कलश यात्रा के स्वागत को उमड़े भक्त

Akshat Kalash Yatra
Akshat Kalash Yatra: अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों में उत्साह है। 22 जनवरी 2024 को होने वाले इस आयोजन के क्रम में अक्षत कलश यात्रा अयोध्या से कटिहार पहुंची। रामभक्तों ने इस यात्रा का स्वागत किया।
Akshat Kalash Yatra: अयोध्या से पहुंची है कटिहार
अयोध्या से कटिहार पहुंची इस अक्षत कलश यात्रा का स्वागत करने के लिए कई सनातनी हिंदू कोलासी सार्वजनिक हनुमान मंदिर प्रांगण में पहुंचे। कार्यक्रम में शामिल कोढ़ा विधायक कविता पासवान ने कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं कि उन्हें ऐसा पवित्र अवसर प्राप्त हुआ है। अक्षत कलश यात्रा में शामिल होना बड़े ही सौभाग्य की बात है।
दो कलश में लाए गए अक्षत
भाजपा जिला महामंत्री कटिहार रामनाथ पांडे ने बताया कि इस अक्षत कलश यात्रा में अयोध्या से पूजित अक्षत कटिहार के कोलासी ग्राम पहुंचे हैं। इनका स्वागत करने हजारों की संख्या में हिंदू सनातनी पहुंचे हैं। दो कलश में अक्षत लाए गए हैं। यात्रा के दौरान एक कलश कोढा विधानसभा के कोढ़ा प्रखंड में रखा जाएगा। इस अक्षत को आगामी दिनों में घर-घर पहुंचने का कार्य किया जाएगा ताकि 22 जनवरी के दिन हर घर में भगवान राम की पूजा अर्चना की जाए। दीप जलाए जाएं।
ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में कोलासी मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, कोढ़ा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, समाजसेवी रमन झा, मुखिया ज्ञानचंद्र मंडल, भानु प्रताप सिंह, सरदार मंजीत सिंह, पप्पू सिंह, बुलू सिंह, एवं काफी संख्या में हिंदू एवं ग्रामीण शामिल हुए।
रिपोर्टः तौकीर रजा, संवाददाता, कटिहार, बिहार
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: छठियारी समारोह में शामिल होने आए युवक की हत्या
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar