
Uttar Pradesh: सदर कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड पर स्थित एक होटल में मेरठ जनपद के थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली 11वीं की छात्रा से तीन युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए एक मुख्य आरोपी सहित होटल संचालक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
यह है पूरा मामला
आपको बता दें कि जनपद मेरठ के एक गांव की रहने वाले व्यक्ति की नाबालिग पुत्री हापुड़ शहर के एक कालेज में 11वीं की छात्रा है। शनिवार सुबह छात्रा अपने कालेज के लिए जा रही थी, तभी पड़ोस के गांव का रहने वाला एक युवक छात्रा को बहला-फुसलाकर मोदीनगर रोड स्थित एक होटल में ले आया। जहां पर उसके दो दोस्त पहले से मौजूद थे। आरोप है कि तीनों युवकों ने छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली। विरोध करने और किसी से घटना के बारे में बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता किसी प्रकार अपने घर पहुंची और परिजनों को इस घटना के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद पीड़िता का पिता सदर कोतवाली पहुंचा और मामले की सूचना पुलिस को दी।
गैंगरेप की घटना का पता लगने पर पुलिस हरकत में आ गई और आनन फानन में घटनास्थल पहुंची। जहां पर साक्ष्य एकत्रित करने के बाद एक मुख्य आरोपी सहित होटल संचालक को हिरासत में ले लिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी सहित होटल संचालक को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
(हापुड़ से दीपक कश्यप की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: AMU के छात्रों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन पर भड़के सांसद सतीश गौतम, कहा- कठोर कार्रवाई करेंगे