
New Delhi: J&K में लीथियम पर आतंकियों पर नज़र है इसी को लेकर हिंदी खबर की संवाददाता आंचल यादव की भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ से ख़ास बातचीत हुई। तरुण चुघ का कहना है यह नरेंद्र मोदी जी का भारत है यहां किसी भी आतंकी की मजाल नहीं है, कि वह भारतीय सेना के सामने कुछ भी कर पाए इसलिए लिथियम भारत में सुरक्षित रहेगा।
फारूक अब्दुल्ला के बीजेपी पर हिंदू राज्य बनाने वाले बयान पर कहा जम्मू कश्मीर से 2-3 परिवार है चुनावों के बाद इनका सफाया हो जाएगा।
बीबीसी के ऊपर चल रही इनकम टैक्स की छापेमारी पर कहा दोषी पर कार्रवाई होगी निर्दोष को कुछ नहीं होगा।
ये भी पढ़ें : दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर वकीलों का धरना प्रदर्शन