Rajasthanराज्य

Rape Case: राजस्थान के करौली में 20 वर्षीय युवती के साथ दरिंदगी, आरोपी फरार

करौली ।  राजस्थान में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली वारदात (Shameful incident) सामने आई है. मरुधरा के करौली जिले के हिंडौन सिटी इलाके में 20 साल की छात्रा से टीचर द्वारा रेप (Teacher raped student) किये जाने का मामला सामने आया है. रेप की वारदात से आहत पीड़िता ने बाद में गंभीरी नदी में कूदकर जान देने की भी कोशिश की, लेकिन राहगीरों ने उसे बचा लिया. पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता के परिजनों ने श्रीमहावीर जी थाने में आरोपी टीचर रूपसिंह जाटव के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस फरार आरोपी टीचर की तलाश में जुटी है. लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

पीड़िता के परिजनों ने बताया कि छात्रा बीए प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है. इन दिनों उसके एग्जाम चल रहे हैं. छात्रा का परीक्षा केंद्र श्रीमहावीर जी कस्बे के एक निजी कॉलेज में आया था. आरोपी टीचर उनकी पहचान का था. बीते दिनों छात्रा को टीचर के साथ बाइक से परीक्षा देने के लिए भेजा था. परीक्षा दिलाकर वापस लौटते समय टीचर छात्रा को प्रैक्टिकल के नाम पर एक सुनसान जगह ले गया. वहां उसने छात्रा से रेप किया।

आहत छात्रा ने किया जान देने का प्रयास
बाद में टीचर छात्रा को बदहवास हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया. इस वारदात से छात्रा आहत हो गई. उसने श्री महावीरजी के पास से निकलने वाली गंभीर नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे नदी में कूदते देख लिया था इसलिये उन्होंने उसे बचा लिया और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

चार डॉक्टर्स की टीम ने किया पीड़िता का मेडिकल मुआयना
परिजनों की ओर से इस संबंध में मामला दर्ज कराने के बाद श्री महावीरजी थाना पुलिस छात्रा को हिंडौन के जिला अस्पताल लेकर पहुंची. वहां चार डॉक्टर्स की टीम ने उसका मेडिकल मुआयना किया. डीएसपी किशोरीलाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी टीचर की तलाश की जा रही है. फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिशें दे रही है. घटना के बाद पीड़िता के परिजन सदमे में हैं।

Related Articles

Back to top button