बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

President of India: 21 जुलाई को मिलेंगे नए महामहिम, चुनाव आयोग ने की घोषणा

21 जुलाई को भारत को नए राष्ट्रपति मिल जाएंगे. चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होंगे और 21 जुलाई को देश को नए राष्ट्रपति मिल जाएंगे. बता दे कि, चुनाव के नामांकन के लिए आखिरी तारीख 29 जून है.

वोट देने के लिए 1,2,3 लिखकर बतानी होगी पसंद

चुनाव को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. चुनाव में वोटिंग के लिए विशेष इंक वाला पेन मुहैया कराया जाएगा. वोट देने के लिए 1,2,3 लिखकर पसंद बतानी होगी. पहली पसंद ना बताने पर वोट रद्द हो जाएगी. शुक्रवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भी चुनाव आयोग कलम देगा.

राज्यसभा के महासचिव होंगे चुनाव प्रभारी

वहीं, इस दौरान राजनीतिक दल कोई व्हिप नहीं जारी कर सकते हैं. संसद और विधानसभाओं में वोटिंग होगी. राज्यसभा के महासचिव चुनाव प्रभारी होंगे. इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के भी निर्देश दिए गए हैं. जिसका पालन करना अनिवार्य होगा.  

साल 2017 में 17 जुलाई को हुए थे चुनाव

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है. पिछली बार 17 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे. राष्ट्रपति को चुनने के लिए आम लोग वोटिंग नहीं करते. इसके लिए जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि और उच्च सदन के प्रतिनिधि वोट डालते हैं. जैसे दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के सदस्य राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालेंगे.

Related Articles

Back to top button