
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में लव जिहाद और धर्म परिवर्तन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला फिर से बरेली से सामने आया है। यहां पर एक बैंक कर्मी ने अपना धर्म छुपाकर एक लड़की को प्रेम जाल फंसाया और फिर शादी की। फिर बाद में धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा।
युवती ने आरोप लगाया है कि रफत उर्फ अंकित एक्सिस बैंक में जॉब करता है। वो हाथ में कलावा बांधता था और मंदिर में भी जाता था। इससे लड़की को लगा कि वो युवक हिंदू है। युवती ने बताया कि वो मनोकामना मंदिर में उसे अपने साथ ले गया और फिर वहां उसकी मांग भर दी। पढ़ें- घर में चाहते हैं माता लक्ष्मी की कृपा तो आज ही लगाएं यह खास पौधा, दूर होगा कष्ट
इसके बाद युवती महानगर कॉलोनी में जालसाज युवक के साथ किराए के मकान में रहने लगी। यहां पर युवक उसपर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जाने लगा। युवती ने अपने साथ रोज मारपीट का भी आरोप लगाया है। युवती ने कहा कि जब उसने धर्म परिवर्तन करने से इंकार कर दिया तो उसे ट्रक के आगे फेंक दिया गया।
बरेली लव जिहाद मामले में युवती ने युवक के बारे में एक और सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि युवक पहले से ही शादीशुदा था और उसने उससे अपनी शादी की बात भी छिपाई। मामले में युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। युवती के साथ करनी सेना के कार्यकर्ता भी पहुंचे और युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पढ़ें- वास्तु के अनुसार, घर की सीढ़ी के नीचे इस तरह का कमरा बनाना होता है अशुभ
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रोहित सिंह ने सुभाष नगर थाना पुलिस को युवक के खिलाफ एफआईआर लिखने का आदेश दिया है। एसएसपी ने बताया कि युवती का आरोप है कि एक युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसपर धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाया।








