
बुधवार को कांग्रेस ने यूपी चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। लिस्ट में 50 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है। महिलाओं को दिए गए टिकट में उन्नाव रेप पीड़िता की मां आशा सिंह को भी टिकट दिया गया।
बता दें उन्नाव रेप मामले में भाजपा के विधायक कुलदीप सेंगर पर बलात्कार का मामला सामना आया। उसके बाद पीड़िता के पिता की हत्या कर दी जाती है। कुछ समय बाद पीड़िता की भी मौत हो जाती है। लेकिन पीड़िता की मां अंत तक लड़ती रही और कुलदीप सेंगर को सलाखों के पीछे पहुंचाया।

सपा नहीं उतारेगी उम्मीदवार
द क्विंट से बातचीत के दौरान आशा सिंह ने बताया कि अखिलेश यादव ने कहा है कि वे उनके सामने प्रत्याशी नहीं उतारेंगे।
सोशल मीडिया पर अफवाह है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि- “उन्नाव की इस मां के सामने सपा का कोई प्रत्याशी नहीं होगा। उन्हें सपा का पूर्ण समर्थन मिलेगा”
लेकिन शनिवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है।
UP में बीजेपी के बाद सपा का गिरा ‘विकेट’, MLC घनश्याम लोधी ने दिया इस्तीफा