OMICRON VARIANT: राजधानी दिल्ली में omicron के चार नए केस मिले, संक्रमितों की संख्या हुई छह

ओमिक्रॉन पॉजिटिव
Share

दिल्ली में मिले omicron के नए केस

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

नई दिल्ली: कोरोना का नया वेरिएंट omicron देश में धीरे-धीरे पैर पसारता जा रहा है. अब दिल्ली में भी कोरोना के 4 नए केस मिले है. कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने इसकी जानकारी दी है. नए केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. हालांकि, एक मरीज ठीक होकर घर जा चुका है.

एक मरीज हुआ ठीक

ओमिक्रॉन को मात देकर घर पहुंचा व्यक्ति अब पूरी तरह से स्वस्थ है. उसे एक सप्ताह आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. मरीज की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के चलते उसे अधिक लोगों से संपर्क में नहीं आने के लिए कहा गया है. बता दे कि, पांच दिसंबर को तंजानिया से दिल्ली लौटा रांची निवासी 37 वर्षीय मरीज इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संक्रमित मिला था. जिसके बाद उसे लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

शनिवार को मरीज की फिर से जांच कराई गई. जिसके बाद मरीज की रिपोर्ट ठीक आई. बाद में मरीज को स्वस्थ घोषित कर उसे छुट्टी दे दी गई. अब देश में ओमिक्रॉन के कुल केस 50 के करीब हो गए है. ओमिक्रॉन करीब 10 राज्यों में दस्तक दे चुका है.