Uttarakhandराष्ट्रीय

राजनीति, साहित्य, विज्ञान या किसी भी दूसरे क्षेत्र में बंगाल समाज ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया: नड्डा

देहरादून: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष @JPNadda ने रुद्रपुर, उत्तराखंड में बंगाली समाज के साथ संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया।

उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यक्रमों की शुरुआत लोकतंत्र सेनानियों से मुलाकात के साथ और उन्हें सम्मानित कर किया। 

साथ ही बंगाल समाज के लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा रुद्रपुर में बोले-

महिला उत्पीड़न सबसे ज्यादा बंगाल में, रेप केस सबसे ज्यादा बंगाल में, ह्यूमन ट्रैफिकिंग सबसे ज्यादा बंगाल में, भ्रष्टाचार और अराजकता सबसे ज्यादा बंगाल में है।

इस दौरान जे. पी. नड्डा ने कहा 12 हजार करोड़ रुपये से 889 किमी लंबी सड़क बनाकर चार धाम को जोड़ा जा रहा है। वीरों की भूमि उत्तराखंड में सैन्य धाम की भी स्थापना की गई। 521 नमामि गंगे के प्रोजेक्ट को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकृति दी है। जब मैं बंगाल समाज की बात करता हूं और बंगाल समाज के योगदान की बात करता हूं तो फिर चाहे वो राजनीति, साहित्य, विज्ञान, समाज सुधार या राजनीतिक सामाजिक गतिविध हो इन सभी में देश को दिशा और दृष्टि देने में बंगाल समाज अग्रणी रहा है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा रुद्रपुर में बोले-

बंगाल समाज राजनीति, साहित्य, विज्ञान, समाज सुधार या राजनीतिक सामाजिक गतिविधि में देश को दिशा और दृष्टि देने में अग्रणी रहा है।

जिस बंगाल ने देश को दिशा दी, आज वो बंगाल बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। बहुत दुख होता है कि भ्रष्टाचार, राजनीतिक विद्वेष, अराजकता का माहौल आज बंगाल में देखने को मिलता है।

Related Articles

Back to top button