अमिताभ बच्चन के बंगले समेत मुंबई के 3 रेलवे स्टेशन पर रखा गया है बम, पुलिस को मिली सूचना

Share

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मुंबई में पुलिस कंट्रोल रूम में एक फोन कॉल आया जिसके बाद से हडकंप मच गया।

बता दें कि मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में शुक्रवार की रात एक फोन कॉल आया, जिसमें यह धमकी दी गई कि मुंबई के चार प्रमुख जगहों पर बम रखे गए हैं।

जिन स्थानों में बम रखे जाने की सूचना मिली है उसमें मुंबई के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन के बंगले शामिल है। फोन करने वाले वयक्ति ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), भायखला, दादर रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले में बम रखे गए हैं।

हालांकि, इस सूचना के बाद से पुलिस ने इन जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी है औऱ मामले की जांच कर रही है।

 पुलिस की जांच में यह कॉल फर्जी बताया जा रहा है। अब पुलिस कॉल करने वाले व्यक्ति और उसकी लोकेशन का पता लगाने में जुटी है।

इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है।

पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि, ‘फोन आने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल के साथ ही बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और स्थानीय पुलिसकर्मी इन जगहों पर पहुंचे और तलाशी की। अभी तक इन स्थानों पर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है। लेकिन इन स्थानों में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।’ हालांकि मामले की जांच की जा रही है।