भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 50,407 नए मामले आए सामने, 804 लोगों की हुई मौत

COVID19
Share

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 50,407 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,36,962 लोग ठीक हुए और 804 लोगों की मृत्यु हुई। कुल सक्रिय मामले: 6,10,443, कुल मृत्यु: 5,07,981, कुल पॉजिटिविटी दर: 3.48%, कुल वैक्सीनेशन: 1,72,29,47,688

मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 1,822 नए मामले सामने आए और कोरोना से 1 लोग की मौत हुई है। #COVID19 सक्रिय मामले: 12,623

कोरोना से कर्नाटक में 3,976 नए मामले

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे COVID19 के 3,976 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 11,377 लोग डिस्चार्ज हुए और 41 लोगों की मृत्यु हुई। सक्रिय मामले: 44,571

COVID19 के तमिलनाडु में 25 मरीज़ों की मौत

तमिलनाडु में COVID19 के 3,086 नए मामले सामने आए, 14,051 मरीज़ ठीक हुए और 25 मरीज़ों की मौत हुई है। सक्रिय मामले: 56,002

कोरोना के असम में सक्रिय मामले 267

असम में कोरोना के 267 नए मामले सामने आए हैं, 766 मरीज़ डिस्चार्ज हुए और 6 मरीज़ों की मौत हुई है। कोरोना के सक्रिय मामले- 3,916