माता-पिता की आंखों के सामने जिंदा जले 3 बच्चे

बड़वानी में घर में लगी आग में तीन मासूम जिंदा जल गए। चूल्हे की चिंगारी से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। घटना के समय माता-पिता पास में ही कुआं खोद रहे थे। धुआं उठता देख वे बाहर आए ,तो बच्चों को लपटों में घिरा देखा। उनकी आंखों के सामने तीनों की जलकर मौत हो गई। इस घटना में 4 बकरी और एक बैल की भी मौत हो गई।
मामला जिले के चेरवी के बोरकुंड में सोमवार सुबह 11 से 12 बजे के बीच का है। यहां रहने वाले राजाराम नरगांवे अपनी पत्नी के साथ घर के पास ही कुएं की खुदाई कर रहे थे। उनके 3 बच्चे मुकेश (10 वर्ष ), राकेश (8 वर्ष) और आकेश (6 वर्ष) घर में खेल रहे थे। यह झोपड़ी एक तरफ से ईंट की दीवार और तीन तरफ से झाड़ियों (कपास और तुअर के डंठल) से बनी हुई थी।
आग लगने के कुछ देर बाद परिजनों ने धुआं उठता देखा तो 12 फीट गहरे कुंए से बाहर निकले। उनका घर जल रहा है। तीनों बच्चे आग की लपटों में घिरे हुए थे। उन्होंने बच्चों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी भयानक थी कि वे अंदर नहीं जा पाए। घटना की जानकारी लगते ही एसपी पुनीत गेहलोद, जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत पटेल और पाटी थाना पुलिस वहां पहुंची। एफएसएल की टीम ने भी जांच की।