दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने साधा केजरीवाल सरकार पर निशाना, बोले- दिल्ली की जनता को छोड़ा टैंकर माफिया के सहारे

Share

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल आज उस क्षेत्र में पदयात्रा करेंगे जहाँ टैंकरों से पानी दिया जाता है और लोग अपनी बाल्टी, कैन लेकर लम्बी लाइन में लगे होते हैं। गोयल ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने  दिल्ली की भोली जनता को पानी के लिए टैंकर माफिया के सहारे छोड़ दिया है और टैंकर माफिया से मिलकर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। 

पानी की किल्लत को लेकर गोयल करेंगे दिल्ली सरकार के खिलाफ पदयात्रा

गोयल ने कहा कि दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर आनंद पर्वत पुलिस स्टेशन से पदयात्रा प्रारम्भ करेंगे जिसमें उनके साथ सैंकड़ों कार्यकर्ता, पूर्व महापौर जय प्रकाश व पूर्व महामंत्री रविंदर गुप्ता भी होंगे। गोयल ने कहा कि दिल्ली के जो अलग – अलग क्षेत्रों से उनके पास गंदे पानी की बोतलें आयी हैं, सभी पदयात्रा में जनता को दिखाई जायगी।

गोयल ने कहा कि जब तक दिल्ली में पानी की समस्या हल नहीं हो जाती वह लगातार किसी न किसी क्षेत्र में पानी आंदोलन करते रहेंगे। गोयल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का घर – घर पानी पहुंचाने का वायदा झूठा था। असल में तो वह बाहर के राज्यों उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब इत्यादि में होने वाले चुनावों में व्यस्त है। रिपोर्ट- स्वाति पाठक