Netflix के इस सस्ते प्लान में मिलेंगे दमदार ऑफर्स

NETFLIX
Share

Netflix आज के समय में काफी अच्छा OTT Platform है. जिसको आज के समय में काफी लोग देखना पसंद करते है. नेटफ्लिक्स में टीवी शो, मूवी, डॉक्यूमेंट्री और एनिमेशन भी शामिल होती है। नेटफ्लिक्स की तरफ से 190 देशों में कंटेंट प्रोवाइड करवाया जाता है. और ये 30 भाषाओं में आता है तो आप अगर Netflix देखना पसंद करते है तो आज हम आप को नेटफ्लिक्स के सस्ते और अच्छे Plans बताने जा रहें है जिसे जान कर आप काफी खुश हो जाएंगे।

Netflix 149 प्रति महीने का प्लान

नेटफ्लिक्स मोबाइल सब्सक्रिप्शन की बात करें तो सबसे सस्ता प्लान 149 रुपए प्रति महीने का आता है। इसकी मदद से यूजर्स मोबाइल या टैबलेट डिवाइस पर नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान के साथ आप एक समय पर एक ही डिवाइस पर मूवी देख सकते हैं। ये प्लान फेयर वीडियो और साउंड क्वालिटी ऑफर करता है। साथ ही कीमत भी बहुत ज्यादा कम है।

Netflix 199 प्रति महीने का प्लान

नेटफ्लिक्स के 199 Plan की बात आती है तो 199 रुपए प्रति महीने वाला प्लान भी लोगो को काफी पसंद किया आता है. ये यूजर्स को सिंगल Mobile, Tablet, Computer या Smart TV पर HD 720 क्वालिटी के साथ प्रोवाइड करता है कंटेंट को इस प्लान में भी केवल एक मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें-Cash Withdrawal: अब बिना कार्ड के ATM से ऐसे करें Cash Withdraw

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप