Women Asia Cup: भारत ने बंगलादेश को 59 से हराकर मैदान किया फतह, क्रिकेट प्रेमियों में दिखा खुशी का माहौल

Share

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान से हुई करारी हार के बाद से सबक लेते हुए आज शानदार प्रदर्शन कर पड़ोसी मुल्क बांगलादेश को 59 रनो से धूल चटा दी है।  भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने  का फैसला लिया था, भारतीय बल्लेबाज शुरू में लड़खड़ाए लेकिन बाद में सधी हुई पारियों की बदौलत 159 रन बनानें में सफल रहे।  

Read Also: केंद्र सरकार ने सबसे अधिक बाल विवाह वाले राज्यों की सूची जारी की, झारखंड शीर्ष पर, ये राज्य आया लास्ट

 बता दें कि 160 रन के आसान से लक्ष्य को पूरा करने उतरी बांग्लादेश की टीम सिर्फ 100 रन बना पाई और मैच एक बड़े अंतर से हार गई। महिला एशिया कप में यह पांच मैचों में भारत की चौथी जीत है और आठ अंकों के साथ टीम इंडिया पहले स्थान पर बनी हुई है। भारत को एकमात्र हार पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मिली थी। 

इस मैच में भारत के लिए शेफाली वर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 55 रन की शानदार पारी खेलने के बाद दो अहम विकेट भी लिए। अब भारत का आखिरी लीग मैच थाईलैंड के साथ है। यह मैच जीतकर टीम इंडिया अगले दौर में जगह बनाना चाहेगी। हालांकि, अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज भारत का फाइनल खेलना लगभग तय माना जा रहा है।