Weather Update Today: दिल्ली में बारिश के साथ जमकर बरसेंगे ओले, मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी

Weather Update Today: देशभर में पिछले दिनों ठंड की मार झेलनी पड़ी, लेकिन अब मौसम बदलने लगा है। दिन में, राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में सुबह की हल्की ठंड के बाद गर्मी होती है। इस बीच, मौसम विभाग ने 18 फरवरी से 22 फरवरी तक उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और आसपास के मैदानों में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान लगाया है।
मौसम विभाग ने कहा कि 19 और 20 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ ओले गिर सकते है। दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम 7.3 डिग्री सेल्सियस था। शनिवार, 17 फरवरी को मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है।
IMMD ने हाल ही में जारी किया गया अलर्ट कहता है कि 19, 20 और 21 फरवरी की रात को हल्की बारिश और गरज की संभावना है। इसके अलावा, कुछ जगहों पर 40 से 50 km/h की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विभाग की तरफ से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, में बारिश और बर्फबारी के साथ ही बिजली कड़कने की चेतावनी भी जारी की गई है.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए
ये भी पढ़े: Delhi: BJP का 2 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज, बनेगा 2024 फतह का प्लान